CGBSE बोर्ड परीक्षा 2026: 10वीं-12वीं का नया पैटर्न जारी, जानिए कैसा आएगा इस बार प्रश्न पत्र

CGBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के प्रश्न पत्र पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से किया गया है। जानिए अब कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे…

author-image
Harrison Masih
New Update
cgbse-10th-12th-new-exam-pattern-2026-time-table-mcq-increase the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) के अनुरूप छात्रों को तैयार करने के उद्देश्य से मंडल ने प्रश्न पत्र के पैटर्न में महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं और बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी है।

माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। साथ ही, बोर्ड परीक्षाएं इस बार पिछले वर्षों की तुलना में एक सप्ताह पहले, यानी 20 फरवरी 2026 से शुरू होंगी।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2026 टाइम टेबल जारी! इस तारीख से होंगी परीक्षाएं, 6 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव (CGBSE New Pattern)

नए नियमावली के तहत, अब प्रश्न पत्र में छात्रों के ज्ञान के विभिन्न स्तरों की जांच की जाएगी।

प्रश्न का प्रकारअंकों की संख्याकुल अंकउद्देश्य
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (1 अंक)15 प्रश्न15बहुविकल्पीय सवालों की संख्या में वृद्धि
लघु उत्तरीय-1 (2 अंक)3 प्रश्न6शॉर्ट आंसर
लघु उत्तरीय-2 (3 अंक)3 प्रश्न9शॉर्ट आंसर
दीर्घ उत्तरीय-1 (4 अंक)5 प्रश्न20लॉन्ग आंसर
दीर्घ उत्तरीय-2 (5 अंक)2 प्रश्न10लॉन्ग आंसर
अति दीर्घ उत्तरीय (6 अंक)1 प्रश्न6सबसे लंबा उत्तर

ये खबर भी पढ़ें... CBSE ने बोर्ड परीक्षा में किया बड़ा बदलाव, 2026 से लागू होगा यह नया नियम

MCQ आधारित 

प्रश्न पत्र में अंकों का वितरण छात्रों की वैचारिक समझ को मापने के लिए निम्न प्रकार से तय किया गया है:

  • ज्ञानात्मक (Knowledge Based): 20%
  • अवबोधात्मक (Comprehensive Based): 25%
  • अनुप्रयोगात्मक (Application Based): 25%
  • विश्लेषणात्मक (Analytical): 10%
  • मूल्यांकन (Evaluation): 10%
  • रचनात्मक (Creative): 10%

ये खबर भी पढ़ें... 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की अंतिम मेरिट लिस्ट जारी, 12वीं में 3 नए विद्यार्थियों के जुड़े नाम

बोर्ड ने सत्र CGBSE Board Exams 2026 के लिए समय सारणी भी जारी कर दी है। परीक्षाएं पिछले वर्षों की तुलना में पहले शुरू की जा रही हैं।

कक्षापरीक्षा अवधि
10वीं बोर्ड परीक्षा21 फरवरी से 13 मार्च 2026 तक
12वीं बोर्ड परीक्षा20 फरवरी से 18 मार्च 2026 तक
प्रैक्टिकल परीक्षा1 जनवरी से आयोजित (10 दिन पहले)

परीक्षा का समय 

  • शिफ्ट: परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी।
  • समय: सुबह 9:00 AM से 12:15 PM तक।
  • उत्तर पुस्तिका वितरण: 9:05 बजे
  • प्रश्न पत्र वितरण: 9:10 बजे
  • लेखन समय: 9:15 बजे से 12:15 बजे तक (3 घंटे)

ये खबर भी पढ़ें... CGBSE ने जारी किया D.El.Ed. परीक्षा का टाइमटेबल, जानें पूरा शेड्यूल...

पंजीयन आंकड़ों में बदलाव

इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के पंजीयन में छात्रों की संख्या में बदलाव देखने को मिला है।

कक्षाकुल पंजीयन (2025)नियमित छात्रप्राइवेट छात्रपिछले वर्ष से अंतर
10वीं3,23,7053,16,9476,7585,011 विद्यार्थी कम
12वीं2,46,8892,39,3147,5756,467 विद्यार्थी अधिक

इस बार 10वीं कक्षा में 12वीं की तुलना में कुल 11,478 कम विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। बोर्ड प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे नए पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी शुरू कर दें।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल cgbse 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2026 CGBSE Board Exams 2026
Advertisment