RAIPUR. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) गुरुवार 9 मई को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ( CG Board 10th 12th result ) जारी करेगा। परीक्षा परिणाम दोपहर साढ़े 12 बजे माशिमं के सभा गृह में जारी किए जाएंगे। दोनों परीक्षाओं का परिणाम एक साथ घोषित किया जाएगा। रिजल्ट के साथ दोनों के टॉप-10 की सूची भी जारी किए जाएंगी। सीजी बोर्ड का रिजल्ट cgbse.nic.in पर चेक किया जा सकेगा। दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट तैयार करने का काम पूरा हो चुका है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
निर्वाचन आयोग ने दी रिजल्ट जारी करने की अनुमति
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Chhattisgarh Board of Secondary Education) रायपुर की ओर से हाई स्कूल 10वीं और सीनियर सेकेंड्री 12वीं का रिजल्ट (CG Board Exam 10th 12th Results 2024 ) की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही निर्वाचन आयोग की ओर से माध्यमिक शिक्षा मंडल को रिजल्ट जारी करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। बोर्ड का रिजल्ट माशिमं अध्यक्ष रेणु पिल्ले घोषित करेंगी। वहीं आचार संहिता लागू रहने की वजह से प्रदेश के शिक्षा मंत्री इस बार शामिल नहीं होंगे। रिजल्ट जारी होने को लेकर माशिमं सचिव पुष्पा साहू ने जानकारी दी।
ये खबर भी पढ़ें...
वोटिंग निपटते ही बृजमोहन अग्रवाल की कुर्सी पर पांच नेताओं की नजर, चुनाव के बाद कैबिनेट विस्तार
Chhattisgarh : सरकार की हेल्पलाइन पर एक दिन में 65 फोन कॉल, बच्चे पूछ रहे क्या मैं पास हो जाउंगा
नोटिफिकेशन जारी, कल जारी होगा सीजी बोर्ड रिजल्ट
रिजल्ट मंडल के सभागार में बोर्ड अध्यक्ष की उपस्थिति में जारी किये जाएंगे। छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग के लिए सीजी बोर्ड ने टोल फ्री नंबर 1800-233-4363 भी जारी किया है। इस नंबर पर 1 से 15 मई तक सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेलीमानस के टोल फ्री नंबर 14416 पर 24 घंटे मुफ्त परामर्श मिलेगा। बता दे कि प्रदेश की लोकसभा की बची हुई 7 सीटों के लिए तीसरे चरण में 7 मई को मतदान संपन्न हो चुके हैं। इसके बाद ही नतीजे घोषित किए जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
इन डेट्स में हुई थीं परीक्षाएं
इस साल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ( CGBSE ) की 10वीं की परीक्षा 2 मार्च 2024 से 21 मार्च तक, वहीं 12वीं की परीक्षा 1 से 23 मार्च 2024 तक हुई थी। इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाओं के लिए लगभग 6.10 लाख स्टूडेंट पंजीकृत थे। 12वीं में 2 लाख 62 हजार छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी और 10 वीं के लिए 3 लाख 47 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। पिछले साल 10 मई को सीजी बोर्ड रिजल्ट घोषित हुए था। 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा था जबकि 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा था। 10वीं में राहुल यादव ने टॉप किया था और 12वीं में विधि ने 98.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया था।