/sootr/media/media_files/2025/10/24/cg-chhath-special-trains-durg-gondia-patna-the-sootr-2025-10-24-13-48-29.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने बड़ी राहत की घोषणा की है। छठ पूजा के अवसर पर जब सभी नियमित ट्रेनें फुल हैं और यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है, तब रेलवे ने दुर्ग-पटना-दुर्ग और गोंदिया-पटना-गोंदिया के बीच एक-एक फेरे के लिए छठ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों (CG Chhath Special Train) से बिहार जाने वाले छत्तीसगढ़वासियों को यात्रा में काफी सुविधा मिलेगी।
छत्तीसगढ़ से चलेंगी दो छठ स्पेशल ट्रेनें
दुर्ग-पटना-दुर्ग छठ स्पेशल ट्रेन (08795/08796):
यह ट्रेन दुर्ग से 25 अक्टूबर की रात 12:30 बजे रवाना होगी।
रूट: दुर्ग → रायपुर (1:20 बजे) → भाटापारा (2:17 बजे) → बिलासपुर (3:30 बजे) → चांपा (4:30 बजे) → झारसुगुड़ा होते हुए → अगले दिन शाम 4:00 बजे पटना पहुंचेगी।
वापसी (08796): पटना से 26 अक्टूबर रात 9:45 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 2:30 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
कोच संरचना: कुल 21 कोच — 1 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 4 स्लीपर, 8 एसी थ्री, 2 एसी थ्री इकॉनमी, 1 एसी टू, और जनरेटर कार।
गोंदिया-पटना-गोंदिया छठ स्पेशल ट्रेन (08889/08890):
यह ट्रेन गोंदिया से 25 अक्टूबर दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी।
रूट: गोंदिया → डोंगरगढ़ (1:26 बजे) → राजनांदगांव (1:50 बजे) → दुर्ग (2:45 बजे) → रायपुर (3:35 बजे) → भाटापारा → बिलासपुर → चांपा → रायगढ़ → झारसुगुड़ा → अगले दिन शाम 4:30 बजे पटना।
वापसी (08890): पटना से 26 अक्टूबर शाम 6:10 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 3 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
कोच संरचना: कुल 22 कोच — 2 एसएलआरडी, 6 सामान्य, 12 स्लीपर और 2 एसी टू।
छत्तीसगढ़ के यात्रियों को मिलेगी राहत
हर साल छठ पूजा के दौरान छत्तीसगढ़ से हजारों लोग बिहार जाते हैं। इस बार भी दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर से लेकर रायगढ़ तक की सभी ट्रेनें पैक हो चुकी थीं। इस वजह से कई यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में रेलवे की यह छठ स्पेशल ट्रेनें बिहार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत साबित होंगी।
रेलवे ने बताया कि दोनों स्पेशल ट्रेनों में सभी श्रेणियों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। यात्री ऑनलाइन या रेलवे स्टेशन काउंटर से बुकिंग कर सकते हैं।
यात्रियों के लिए विशेष निर्देश:
- यात्रा से पहले ट्रेन के समय और प्लेटफॉर्म की पुष्टि अवश्य करें।
- छठ पूजा की भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर समय से पहले पहुंचें।
- टिकट कन्फर्मेशन की स्थिति रेलवे की वेबसाइट या ऐप से जांच सकते हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us