उज्जैन के राजा को CG के भक्त ने दिया अनोखा तोहफा...चढ़ाई चांदी की पालकी

Ujjain Mahakaleshwar Temple : उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में छत्तीसगढ़ के एक भक्त ने भगवान महाकाल के लिए चांदी की भव्य पालकी भेंट की है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CG devotee unique gift to King of Ujjain silver palanquin
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में छत्तीसगढ़ के एक भक्त ने भगवान महाकाल के लिए चांदी की भव्य पालकी भेंट की है। करीब 24 लाख रुपये मूल्य की यह पालकी 21 किलो चांदी से निर्मित है, जिसे दानदाता ने गुप्त रूप से मंदिर प्रशासन को सौंपी। मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि यह पालकी भगवान महाकाल के नगर भ्रमण के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है। सागौन की लकड़ी और स्टील के पाइप से बनी इस पालकी पर चांदी का आवरण चढ़ाया गया है।

छत्तीसगढ़ की बेटी पूर्णिमा साहू ने लिया ससुर की हार का बदला, बंपर जीत

उज्जैन: सावन-भादो माह में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था निर्धारित,  श्रद्धालुओं के लिए रहेंगी ये व्यवस्थाएं - Ujjain mahakal temple  Arrangements for ...


विशेष डिज़ाइन में बनी है पालकी

पालकी का स्ट्रक्चर लगभग तीन फीट चौड़ा और पांच फीट लंबा है, जबकि इसकी कुल लंबाई 17 फीट है। इसका कुल वजन करीब सवा दो क्विंटल है। पालकी पर सिंह के मुख की आकृति बनाई गई है, जो इसे एक राजसी रूप प्रदान करती है। इसे तैयार करने में बेहतरीन कारीगरी का उपयोग किया गया है। अवंतिकानाथ के इस पालकी में नगर भ्रमण की तिथि मंदिर समिति बाद में तय करेगी।

छत्तीसगढ़ में शीतलहर का Alert... 5 डिग्री तक लुढ़का पारा


कार्तिक अगहन मास में महाकाल की सवारी आज

सोमवार को कार्तिक अगहन मास की राजसी सवारी भगवान महाकाल मंदिर से निकलेगी। भगवान महाकाल चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर जाएंगे। यात्रा रामघाट पर शिप्रा नदी के तट पर पूजा-अर्चना के साथ शुरू होगी। इसके बाद यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई शाम 7 बजे महाकालेश्वर मंदिर लौटेगी।

Ujjain News After 19 Years This Sawan Mahakal 10 Shahi Sawari Come Out Due  To Extra Month know Date | Mahakal Ki Sawari: इस बार महाकाल की 6 नहीं 10  सवारियां निकलेंगी,

 

SBI ब्रांच स्टाफ ने महिला का अकाउंट कर दिया खाली , 420 का केस दर्ज


राजसी सवारी के लिए भव्य तैयारियां पूरी

मंदिर प्रशासक ने बताया कि यात्रा से पहले दोपहर 3:30 बजे मंदिर के सभा मंडप में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह भगवान महाकाल का पूजन करेंगे। यात्रा के दौरान महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल की टुकड़ी सलामी देगी। यात्रा गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, रामघाट, छत्रीचौक और गोपाल मंदिर होते हुए महाकाल मंदिर में समाप्त होगी। नगर भ्रमण को लेकर मंदिर समिति ने विशेष तैयारियां की हैं, जिससे भक्तों को भक्ति और उल्लास का दिव्य अनुभव मिल सके।

CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार

FAQ

महाकाल मंदिर को छत्तीसगढ़ के भक्त ने कैसी पालकी दान की है?
छत्तीसगढ़ के एक भक्त ने महाकाल मंदिर को 24 लाख रुपये मूल्य की 21 किलो चांदी से निर्मित भव्य पालकी दान की है। यह पालकी सागौन की लकड़ी और स्टील के पाइप से बनी है, जिस पर चांदी का आवरण चढ़ाया गया है।
भगवान महाकाल की राजसी सवारी कब निकाली जाएगी?
भगवान महाकाल की राजसी सवारी सोमवार को कार्तिक अगहन मास में निकाली जाएगी। यह यात्रा महाकाल मंदिर से शुरू होकर रामघाट और विभिन्न मार्गों से होती हुई शाम 7 बजे महाकालेश्वर मंदिर लौटेगी।
राजसी सवारी के दौरान क्या विशेष तैयारियां की गई हैं?
राजसी सवारी के लिए मंदिर प्रशासन ने भव्य तैयारियां की हैं। सवारी से पहले कलेक्टर नीरज कुमार सिंह भगवान महाकाल का पूजन करेंगे। सवारी के दौरान मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल की टुकड़ी सलामी देगी, और यात्रा के मार्ग में भक्तों के लिए दिव्य अनुभव सुनिश्चित करने के प्रयास किए गए हैं।

 

baba mahakal ujjain baba mahakal temple Baba Mahakal ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर baba mahakal king of ujjain City of Baba Mahakal