कृषि कारोबारियों के घर ED की रेड, करोड़ों के DMF घोटाले से जुड़ा है मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई कथित डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (डीएमएफ) घोटाले से जुड़ी है।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-ed-raids-agricultural-traders-dmf scam  the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

DMF Scam ED raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रायपुर, दुर्ग-भिलाई और गरियाबंद सहित कई जिलों में कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं। यह कार्रवाई कथित डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन घोटाले (CG DMF SCAM) से जुड़ी बताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... CG DMF SCAM में ED की रेड , छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में एक साथ 4 ठिकानों पर कार्रवाई

रायपुर में कई ठिकानों पर दबिश

रायपुर में ईडी की टीम ने तीन प्रमुख कृषि कारोबारियों के घर पर छापा मारा है।

विनय गर्ग: शंकर नगर स्थित खाद कारोबारी विनय गर्ग के घर पर ईडी की टीम ने दबिश दी है। गर्ग का कारोबार फर्टिलाइजर से जुड़ा है।

पवन पोद्दार और सतपाल छाबड़ा: रायपुर की लॉ विस्टा कॉलोनी में कृषि उपकरण और पेस्टिसाइड्स के सप्लायर पवन पोद्दार और सतपाल छाबड़ा के आवासों पर भी जांच चल रही है। ईडी के अधिकारी यहां महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं।

दुर्ग-भिलाई में भी कार्रवाई

ईडी की एक टीम ने दुर्ग-भिलाई में दो जगहों पर छापे मारे हैं:

अन्ना एग्रो टेक प्राइवेट लिमिटेड: भिलाई-3 के वसुंधरा नगर में स्थित अन्ना एग्रो टेक प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर और ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। यह कंपनी कृषि उपकरणों की सप्लाई करती है। 6 से अधिक अधिकारी यहां कंपनी के वित्तीय लेन-देन और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

चार्टर्ड अकाउंटेंट आदित्य अग्रवाल: भिलाई के शांति नगर में चार्टर्ड अकाउंटेंट आदित्य दीनोदिया अग्रवाल के निवास पर भी ईडी के दो अधिकारी पहुंचे हैं। हालांकि उनका मुख्य कार्यालय रायपुर में है, लेकिन उनकी भिलाई स्थित कोठी पर परिजनों से पूछताछ की जा रही है और दस्तावेजों की छानबीन हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें... भूपेश बघेल के घर ED की रेड... कई ठिकानों पर पड़ा छापा

राजिम में कारोबारी के घर छापा

गरियाबंद जिले के राजिम में भी ईडी ने एक कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा है।

उगम राज कोठारी: राजिम में कृषि यंत्रों की सप्लाई का सरकारी ठेका लेने वाले कारोबारी उगम राज कोठारी के मकान और दुकान पर भी ईडी ने दबिश दी है। सुबह दो इनोवा गाड़ियों में पहुंचे अधिकारियों ने मकान को चारों तरफ से सील कर दिया है और दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

सुरक्षा बलों के साथ पहुंची ईडी की टीम

ईडी की टीमों के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान भी मौजूद हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। सभी ठिकानों पर दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है, जिससे इस बड़े घोटाले से जुड़े और भी महत्वपूर्ण सुराग मिल सकें।

ये खबर भी पढ़ें... शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, ईडी ने रखा अपना पक्ष

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला क्या है?

  • क्या है DMF?: यह एक सरकारी फंड है जो खनन कंपनियों से मिलता है। इसका पैसा उन इलाकों के लोगों के विकास पर खर्च होना चाहिए, जहाँ खनन होता है।

  • घोटाले का आरोप: आरोप है कि इस फंड का पैसा विकास के काम में लगाने की बजाय, अधिकारियों और राजनेताओं ने ठेकेदारों से मिलकर खुद की जेब में डाला।

  • कैसे हुआ घोटाला?: कहा जाता है कि ठेके देने के बदले अधिकारियों और राजनेताओं को 25% से 40% तक कमीशन दिया गया।

  • किसकी भूमिका?: जांच एजेंसियों (जैसे ED) के अनुसार, इस घोटाले में कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, राजनेता और ठेकेदार शामिल थे, जिन्होंने मिलकर नियमों का उल्लंघन किया।

  • जांच और कार्रवाई: इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और अभी भी जांच जारी है ताकि पूरे भ्रष्टाचार का खुलासा हो सके।

ये खबर भी पढ़ें... डीएमएफ घोटाले की खबर को रिपोस्ट कर बैठे जयराम रमेश, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

कांग्रेस का आरोप: विपक्ष को डराने के लिए हो रहे छापे

ईडी की इस कार्रवाई पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई काम नहीं है और वे विपक्ष को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। बैज ने कहा कि पहले शराब और कोल घोटाले के नाम पर छापे मारे गए, अब डीएमएफ और एग्रीकल्चर के बहाने।

उन्होंने भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर जांच करनी ही है तो 32 हजार जग और बस्तर ओलंपिक में 1400 रूपए के ट्रैकसूट को 2500 रूपए में बेचने जैसे मामलों की भी जांच कर लें।

ईडी का छापा | छत्तीसगढ़ ED की रेड | कृषि कारोबारियों पर ED की रेड

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

ईडी का छापा CG DMF SCAM छत्तीसगढ़ DMF घोटाला छत्तीसगढ़ ED की रेड कृषि कारोबारियों पर ED की रेड DMF Scam ED raid
Advertisment