छत्तीसगढ़ शहरी परिवहन पर हाईकोर्ट सख्त: सिटी बस सेवा पर सरकार से मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शहरी परिवहन व्यवस्था की दुर्दशा पर चिंता जताई। बिलासपुर में केवल 5 सिटी बसें चालू, दिवाली बाद ई-बसें शुरू हो सकती हैं।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG-highcourt-city-bus-crisis-bilaspur-electric-bus-plan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में शहरी सार्वजनिक परिवहन की बदहाल व्यवस्था को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। बिलासपुर में सिटी बसों की खस्ताहाल स्थिति पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि आम जनता को लगातार आवागमन में दिक्कत हो रही है, लेकिन व्यवस्था सुधारने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी से कोर्ट असंतुष्ट नजर आया और जल्द से जल्द सुधार करने के निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नदियों के सूखते स्रोतों पर जताई चिंता, सरकार को कमेटी गठन का निर्देश

सुनवाई के दौरान क्या हुआ

मंगलवार को चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच में मामले की सुनवाई हुई। शासन की तरफ से बताया गया कि प्रदेश में शहरी परिवहन व्यवस्था वर्ष 2012-13 में शुरू की गई थी। बिलासपुर में कुल 9 सिटी बसें आवंटित की गई थीं, जिनमें से वर्तमान में केवल 5 बसें ही सड़क पर संचालित हो रही हैं। शेष बसें मरम्मत के लिए खड़ी हैं।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बिना मान्यता वाले स्कूलों में नए एडमिशन पर लगाई रोक...

पुरानी बसों और कोविड का हवाला

राज्य सरकार ने कहा कि वर्ष 2020-21 के दौरान कोविड महामारी और लॉकडाउन के चलते बसों का संचालन बंद करना पड़ा था। इसके कारण बसें खड़ी-खड़ी खराब हो गईं और अब कई बसें इतनी जर्जर हालत में हैं कि उन्हें मरम्मत में भी दिक्कत हो रही है। ये सभी बसें 2014-15 में खरीदी गई थीं और अब करीब 10 वर्ष पुरानी हो चुकी हैं।

कोर्ट की सख्त टिप्पणी

हाईकोर्ट ने शासन की दी गई जानकारी को "असंतोषजनक" करार देते हुए कहा कि बिलासपुर जैसे बड़े शहर में इस तरह की परिवहन व्यवस्था आम नागरिकों के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी है। कोर्ट ने निर्देश दिए कि इस स्थिति में जल्द सुधार लाया जाए। मामले की अगली सुनवाई अब 10 सितंबर 2025 को होगी।

 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला, 74 बच्चों को स्कूलों में फिर मिलेगा प्रवेश, आरटीई के तहत मिली बड़ी राहत

 

  • हाईकोर्ट की नाराजगी: बिलासपुर में शहरी परिवहन की खराब स्थिति पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाई।

  • सिर्फ 5 बसें चालू: 9 में से सिर्फ 5 सिटी बसें फिलहाल सड़कों पर हैं, बाकी मरम्मत में हैं या कबाड़ हो चुकी हैं।

  • कोविड का असर: सरकार ने बताया कि कोविड लॉकडाउन के कारण बसें खड़ी रहीं और खराब हो गईं, अधिकांश बसें अब उपयोग लायक नहीं हैं।

  • ई-बस योजना: दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और कोरबा में 140 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना स्वीकृत हो चुकी है, रायपुर के लिए 100 मिडी बसें भी स्वीकृत।

  • दिवाली के बाद उम्मीद: दीपावली के बाद ई-बसों के संचालन की उम्मीद जताई गई है, जिससे यात्रियों की परेशानी कम होने की संभावना है।

 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, आपराधिक मामले के साथ विभागीय जांच पर रोक

ई-बसें बन सकती हैं समाधान

शासन ने कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत छत्तीसगढ़ को 240 इलेक्ट्रिक बसों की मंजूरी मिली है। इसमें से 140 बसें दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और कोरबा में चलाई जाएंगी, जबकि रायपुर के लिए 100 मिडी बसें स्वीकृत की गई हैं। छत्तीसगढ़ को इस योजना के अंतर्गत ₹67.40 करोड़ की राशि मिली है, जिसमें ₹36.62 करोड़ बस डिपो और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए है। संभावना है कि दीपावली के बाद इन ई-बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

शहरी क्षेत्रों में आम लोगों की दैनिक आवाजाही में आ रही दिक्कतों को देखते हुए हाईकोर्ट की यह सख्ती एक ज़रूरी कदम माना जा रहा है। अगर शासन ने समय रहते सुधार नहीं किया, तो कोर्ट आगे और कड़े निर्देश दे सकता है। दिवाली के बाद अगर ई-बसें शुरू होती हैं, तो लोगों को काफी राहत मिल सकती है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब CG High Court छत्तीसगढ़ सिटी बस सेवा छत्तीसगढ़ शहरी परिवहन CG City Bus Service high court on CG Urban Transport