/sootr/media/media_files/2025/08/31/cg-highcourt-promotion-benefit-balrampur-teachers-the-sootr-2025-08-31-17-30-57.jpg)
Balrampur teachers Promotion: स्कूल शिक्षा विभाग में इस समय शिक्षकों की प्रमोशन प्रक्रिया चल रही है। इसी के साथ शिकायतों का सिलसिला भी जारी है। कई मामलों में विभागीय गलती के कारण योग्य शिक्षकों के नाम प्रमोशन सूची से गायब हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बलरामपुर जिले के दो शिक्षकों भागवत कुमार बंजारे और बालवीर कुमार का सामने आया है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला: बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली या मुआवजा तय करने का कोई फार्मूला नहीं
प्रमोशन सूची से नाम गायब
दोनों शिक्षकों का नाम लेक्चरर प्रमोशन सूची से हटा दिया गया। इतना ही नहीं, 2018 में स्कूल शिक्षा विभाग में हुए संविलियन (शिक्षकों का नियमित पद पर विलय) को विभाग ने गलत तरीके से 2019 का संविलियन दिखा दिया। इस गलती की वजह से दोनों शिक्षक वरिष्ठता सूची में हजारों शिक्षकों से पीछे चले गए और उनका प्रमोशन रुक गया।
न्याय के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
विभाग से कई बार आवेदन और गुहार लगाने के बाद भी गलती ठीक नहीं हुई। इससे परेशान होकर शिक्षकों ने अधिवक्ता आदित्य शर्मा के माध्यम से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बदले नियम... अब स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे नोटिस और दस्तावेज
विभाग ने मानी गलती, जांच का भरोसा
कोर्ट में सुनवाई के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। विभाग ने कहा कि दोनों शिक्षकों के सर्विस रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और यदि वे पात्र पाए जाते हैं तो उनके लिए रिव्यू डीपीसी (विभागीय प्रमोशन समिति) आयोजित की जाएगी।
बलरामपुर शिक्षक प्रमोशन की मुख्य बातें
|
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का सख्त रुख: छात्राओं से बैड-टच करने वाले शिक्षक की अपील खारिज
प्रमोशन का लाभ मिलेगा वरिष्ठता तिथि से
विभाग ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि पात्र पाए जाने पर दोनों शिक्षकों को अन्य लेक्चरर्स की तरह ही 22 जुलाई 2025 की वरिष्ठता तिथि से प्रमोशन का लाभ दिया जाएगा। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद शिक्षकों को न्याय मिलने पर उन्होंने खुशी जताई।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧