/sootr/media/media_files/2025/07/06/facebook-fraud-in-jashpur-2025-07-06-18-58-23.jpg)
Photograph: (the sootr)
जशपुर.जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग युवक फेसबुक पर फर्जी आईडी (CG News ) बनाकर लड़कियों से दोस्ती करता था। वह अपनी प्रोफाइल पिक्चर में एक हैंडसम लड़के की तस्वीर लगाकर लड़कियों से मुलाकात के लिए संपर्क करता था।
लड़कियों से संपर्क करने के बाद उनसे दोस्ती बढ़ाकर मिलने बुलाता था। जब लड़कियां उससे मिलने जाती तो उनसे डरा-धमकाकर मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो जाता था। इस मामले की शिकायत जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस भी दंग रह गई।
मिलने बुलाकर देता था घटना को अंजाम
कुनकुरी और नारायणपुर थाना क्षेत्रों की पीड़िताओं ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें झांसा दिया। इसके बाद मिलने के बहाने उनसे मोबाइल और पैसे लूट लिए।
आरोपी ने 26 जून को कुनकुरी क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को मिलने के लिए बुलाया। नाबालिग जब फ्रॉड की बताई हुई जगह पर पहुंची तो आरोपी को देखकर दंग रह गई। आरोपी ने उसका मोबाइल लूट लिया और फरार हो गया।
ये खबर भी पढ़ें...
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया व्याख्याता को निलंबित: कोटा में छात्रा की शिकायत पर कार्रवाई
मोबाइल लूटकर फोन पे से उड़ाए पैसे
आरोपी ने दूसरी घटना को दुलदुला थाना क्षेत्र में अंजाम दिया। जहां आरोपी ने 30 जून को दुलदुला थाना क्षेत्र में एक और पीड़िता को लूट लिया। इस बार भी उसने पहले जैसी ही तरकीब अपनाई और पीड़िता से 2000 रुपए और मोबाइल फोन लूट लिया। इतना ही नहीं उस फोन का पासवर्ड बदलकर 25,000 रुपए भी ट्रांसफर कर लिए।
ये खबर भी पढ़ें...
राजेश मूणत का कांग्रेस पर' 'जुबानी हमला', बो'ले- 'कांग्रेस ने सिर्फ लूटने का काम किया'
फर्जी फेसबुक आईडी से करता था दोस्ती
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम बनाई। आरोपी नाबालिग तक पहुंचने के लिए तकनीकी टीम की मदद ली। जांच में पता चला कि आरोपी ने एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी। उस आईडी में किसी और की तस्वीर लगाकर लड़की से दोस्ती की।
ये खबर भी पढ़ें...
IAS नियाज खान फिर चर्चा में, मुसलमानों से कर दी ऐसा काम करने की अपील
लाड़कियों की सहेलियों को भी बनाया शिकार
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे गए मोबाइल फोन, बाइक और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने पीड़िताओं के फेसबुक से उनके सहेलियों से भी पैसे ऐंठे थे, जिनके बारे में पुलिस को जानकारी मिली।
ये खबर भी पढ़ें...
भारत और रूस के बीच Tu-160M बॉम्बर डील, चीन-पाकिस्तान की उड़ी नींदें, जानें क्या है खासियत
आरोपी को बाल संप्रेषण गृह भेजा
घटना के बाद आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का उपयोग सोच-समझ कर करें और अंजान लोगों से दोस्ती करते वक्त सतर्क रहें।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
छत्तीसगढ़ जशपुर न्यूज