/sootr/media/media_files/2025/07/06/ias-niaz-khan-appeal-2025-07-06-17-48-22.jpg)
मध्यप्रदेश कैडर के चर्चित आईएएस अधिकारी नियाज खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अपनी मुस्लिम कौम से एक महत्वपूर्ण अपील की है।
सोशल मीडिया X पर उन्होंने लिखा, "मैं चाहता हूं कि मेरी कौम भी आधुनिक बने। इसके लिए मुर्गी, अंडा, मछली, मांस बेचना धीरे-धीरे बंद कर दिया जाए। ऐसे व्यवसायों को चुना जाए जो सम्मानजनक हों। वैसे भी भारत शाकाहार प्रधान देश है।"
मैं चाहता हूं कि मेरी कौम भी आधुनिक हों। इसके लिए मुर्गी, अंडा, मछली, मांस बेचना धीरे धीरे बंद कर दूसरे व्यवसाय चुने जाएं जो सम्मानजनक हों। वैसे भी भारत शाकाहार प्रधान देश है।
— NIYAZ KHAN (@saifasa) July 6, 2025
आधुनिकता की ओर कदम बढ़ाने की सलाह
नियाज खान का मानना है कि मुसलमान समुदाय को शाकाहारी व्यवसाय अपनाना चाहिए। इससे समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी। उनका बयान समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि शाकाहारी व्यवसाय से लोग स्वस्थ जीवनशैली अपना सकेंगे, जो समाज के लिए फायदेमंद होगा।
ये खबर भी पढ़िए... IAS नियाज खान ने ब्राह्मणों को बताया सुपर जीनियस, बयान से मचा हंगामा
नियाज खान का विवादास्पद बयान
आईएएस नियाज खान अपने बयानों और पोस्ट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। छत्तीसगढ़ के निवासी इस अधिकारी ने पहले भी समसामयिक मुद्दों और सनातन धर्म, खासकर ब्राह्मणों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय व्यक्त की है। उनका लेख "ब्राह्मण द ग्रेट" भी चर्चा में रहा था, जिसमें उन्होंने ब्राह्मण समुदाय की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला था।
ये खबर भी पढ़िए... बकरीद से पहले MP के IAS नियाज खान के पोस्ट से बवाल, बीजेपी सांसद ने किया समर्थन
ये खबर भी पढ़िए... फिर सुर्खियों में IAS नियाज खान, बोले- 'सनातनी तो प्रेम बांटने वाले होते हैं'
बकरीद पर लेकर क्या बोले थे नियाज खान
बकरीद पर आईएएस नियाज खान ने एक्स पर पोस्ट किया था और कहा था कि "पशुओं का खून बहाना उचित नहीं है।" उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा था, "यह धरती केवल मनुष्यों के लिए नहीं है। पेड़, पौधे, जीव-जंतु इनका भी अधिकार है। इनकी भी रक्षा होनी चाहिए।"
आईएएस नियाज खान ने जलवायु परिवर्तन पर चिंता जताते हुए कहा, "जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया में स्पष्ट है। मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है और तापमान बढ़ रहा है। दुनिया भौतिकवाद में डूबी है और जलवायु आपदा पर ध्यान नहीं दे रही है। इस ग्रह को बचाना हर पृथ्वीवासी का कर्तव्य है।" नियाज खान अक्सर अपनी बयानबाजी के कारण विवादों में रहते हैं।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉दूसरेग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨