New Update
/sootr/media/media_files/2025/03/28/LmA9RsQdvxw38dmSbZFF.jpg)
IAS नियाज खान।
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IAS नियाज खान।
BHOPAL. अपने विवादास्पद बयानों से सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। लोक निर्माण विभाग में तैनात नियाज खान ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में ब्राह्मणों को यहूदियों की तरह 'सुपर जीनियस' बताया है। साथ ही कहा है कि ब्राह्मण समाज को अलग-थलग रखना देश के लिए हानि का कारण बन सकता है। ब्राह्मण समाज ही देश में नफरत की आग को शांत कर सकता है। उन्होंने देश में नफरत का माहौल के बीच सनातन धर्म के महत्व और देश की एकता को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं।
'ब्राह्मण द ग्रेट' उपन्यास लिखकर सुर्खियां बटोर चुके आईएएस अधिकारी नियाज खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर देश में नफरत का माहौल और सनातन धर्म को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने लिखा कि 'देश में हर तरफ नफरत का माहौल है, जिसे केवल ब्राह्मण ही ठीक कर सकते हैं। उनके अनुसार "एक ब्राह्मण अकेला हजारों के बराबर होता है और इतिहास भी ब्राह्मणों ने ही बदला था। देश के केंद्र बिंदु ब्राह्मण हैं, शक्तिशाली राष्ट्र के लिए नफरत खत्म होना जरूरी है। ऐसे में ब्राह्मणों को आगे आकर नफरत को खत्म करना चाहिए।'
ये खबर भी पढ़ें...
IAS नियाज खान ने ब्राह्मणों को बताया सुपर जीनियस, बयान से मचा हंगामा
देश में धार्मिक नफरत के माहौल को लेकर नियाज खान का कहना है कि ब्राह्मण समाज को नफरत फैलाने वालों का विरोध करना चाहिए क्योंकि यही समाज देश की आस्था और संस्कृति का केंद्रीय बिंदु है। खान ने यह भी लिखा कि सनातन धर्म प्रेम, उदारता और सदाचार पर आधारित है। जो लोग नफरत फैलाते हैं, वे सनातनी नहीं हो सकते। उन्होंने इस नफरत से बचने के लिए समाज को एकजुट होने का संदेश दिया और देश की मजबूती के लिए हर नागरिक से अपनी पूरी ताकत लगाने की अपील की।
नफ़रत फैलाने वाला ख़ुद अपने व्यक्तित्व का विनाश करता है। क्या ये कोई रचनात्मक काम कर सकते हैं? नफ़रत पूरी पर्सनेलिटी को बर्बाद कर देगा। सनातनी तो प्रेम बांटने वाले होते हैं, फिर नफ़रत फैलाकर वे कैसे सनातनी हो सकते हैं। सनातन धर्म सर्व कल्याण, उदारता एवं सदाचार पर आधारित है।
— NIYAZ KHAN (@saifasa) March 28, 2025
नियाज खान ने एक अन्य एक्स पोस्ट में हिंदू धर्म को प्रकृति के सम्मान का प्रतीक बताया। उन्होंने लिखा कि हिंदू धर्म में प्रकृति को अत्यधिक सम्मान दिया गया है, "चारों वेद प्रकृति पर केंद्रित हैं। हिंदू धर्म में सदियों से पेड़ों, नदियों और हरियाली को महत्व दिया गया है, जबकि अन्य धर्मों में इसका अभाव है। धरती को विनाश से बचाने के लिए भारत पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा है।
ये खबर भी पढ़ें...
IAS नियाज खान की ‘द ग्रेट ब्राह्मण’ किताब पर बवाल, कांग्रेस MLA बोले- बढ़ाया पाखंडवाद
नियाज खान छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और मध्य प्रदेश राज्य सेवा से आईएएस अधिकारी बने हैं। वह अब तक कई उपन्यास लिख चुके हैं, जिनमें से एक पर वेब सीरीज भी बन चुकी है। नियाज खान अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं और फिलहाल वह मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में तैनात हैं। नियाज खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वह लगातार ट्वीट करते रहते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
नियाज खान का नया नॉवेला: 'फ्लाइंग सुपर ह्यूमन'
भोपाल न्यूज | Bhopal News | IAS Niaz Khan