चैतन्य बघेल की 61 करोड़ 20 लाख की सम्पतियां अटैच, ED ने जारी किया रिकार्ड

शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ रुपए की संपत्तियों को अटैच किया है। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, अटैच की गई संपत्तियों में 364 आवासीय प्लॉट और कृषि भूमि के टुकड़े शामिल हैं।

author-image
VINAY VERMA
New Update
cg-liquor-scam-ed-seizes-chaitanya-baghel-61-crore-assets the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ रुपए की संपत्तियों को अटैच किया है। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, अटैच की गई संपत्तियों में 364 आवासीय प्लॉट और कृषि भूमि के टुकड़े शामिल हैं। जिनकी कीमत 59.96 करोड़ रुपए है। इसके अलावा 1.24 करोड़ रुपए की चल संपत्तियां बैंक बैलेंस और फिक्स्ड डिपॉजिट भी जब्त की गई हैं। चैतन्य बघेल पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे हैं। और वो लंबे समय से जेल में बंद हैं।

EOW के रिकॉर्ड के आधार पर कार्रवाई

ED ने यह जांच ACB-EOW रायपुर द्वारा दर्ज FIR के आधार पर शुरू की थी। जिसमें IPC और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धाराएं लगाई गई थीं। जांच में पता चला कि इस घोटाले से राज्य सरकार के खजाने को भारी नुकसान हुआ और करीब 2500 करोड़ रुपए की अवैध कमाई की गई है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला: चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, ईडी को नोटिस जारी

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: फिर बढ़ी चैतन्य बघेल की रिमांड, अब 12 नवंबर तक रहेंगे जेल में

4811000b-f5ec-4d27-aaa2-36ef5029a0f8

चैतन्य बघेल मुख्य आरोपियों में से एक..

ईडी की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि चैतन्य बघेल शराब सिंडिकेट के सर्वोच्च स्तर पर था। ED के उसकी स्थिति और राजनीतिक प्रभाव के कारण वही पूरे नेटवर्क का नियंत्रक और फैसले लेने वाला व्यक्ति था। सिंडिकेट द्वारा इकट्ठा की गई अवैध रकम का हिसाब वही रखता था। कलेक्शन, चैनलाइजेशन और वितरण से जुड़े सभी प्रमुख फैसले उसके डायरेक्शन पर लिए जाते थे।

ये खबर भी पढ़ें... पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल की जमानत याचिका खारिज, ईडी स्पेशल कोर्ट ने नहीं दी राहत

ये खबर भी पढ़ें... CG Liquor Scam : ED ने चैतन्य बघेल को पकड़ लिया लेकिन रायपुर के सेठ अब तक फरार !

  • Beta
Beta feature
छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला CG liquor scam चैतन्य बघेल छत्तीसगढ़ शराब घोटाला
Advertisment