नवा रायपुर मेडिसिटी को बड़ी सौगात, 680 करोड़ से बनेगा 300 बिस्तरों का सुपर स्पेशलिटी बॉम्बे हॉस्पिटल

नवा रायपुर में बॉम्बे हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर 15 एकड़ भूमि पर 300 बेड का सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्थापित करेगा। परियोजना 680 करोड़ की लागत से बन रही है और कार्डियक, कैंसर, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स और ऑर्गन ट्रांसप्लांट जैसी सुविधाएं प्रदान करेगी।

author-image
VINAY VERMA
New Update
nava raipur

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • नवा रायपुर में बॉम्बे हॉस्पिटल की स्थापना के लिए 15 एकड़ भूमि का लीज एग्रीमेंट हुआ।
  • करीब 680 करोड़ रूपए की लागत से 300 बेड का सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनेगा।
  • कार्डियक, कैंसर, न्यूरो और ऑर्गन ट्रांसप्लांट जैसी उन्नत सुविधाएं मिलेंगी।
  • परियोजना से 500 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है।
  • नवा रायपुर को सेंट्रल इंडिया के प्रमुख हेल्थकेयर हब के रूप में विकसित किया जाएगा।

NEWS IN DETAIL

नवा रायपुर को देश के प्रमुख हेल्थकेयर हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में बॉम्बे हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर और नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के बीच 15 एकड़ भूमि के लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए। राज्य सरकार द्वारा 24 सितंबर 2025 को निवेश आमंत्रण जारी किए गए थे। निवेश आमंत्रण जारी होने के महज चार माह के भीतर जमीन चिन्हांकन, स्वीकृति और रजिस्ट्री पूरी होना राज्य की तेज़ प्रशासनिक कार्यप्रणाली को दर्शाता है।

ये खबर भी पढ़ें... 5 नए मेडिकल कॉलेजों में डीन नियुक्त; जशपुर से दंतेवाड़ा तक बदलेगी चिकित्सा व्यवस्था

680 करोड़ रुपए से बनेगा हॉस्पिटल

नवा रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आबंटित भूमि पर बॉम्बे हॉस्पिटल ट्रस्ट लगभग 680 करोड़ रुपए की लागत से 300 बिस्तरों का अत्याधुनिक मल्टी सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्थापित करेगा। यह बॉम्बे हॉस्पिटल ट्रस्ट का देश में चौथा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल होगा। इससे पहले मुंबई, इंदौर और जयपुर में ट्रस्ट के अस्पताल सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ बना देश का पहला राज्य, जहां अस्पतालों को मिला उद्योग का दर्जा

अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं होंगी उपलब्ध

बॉम्बे हॉस्पिटल (Bombay Hospital) के शुरू होने से कार्डियक साइंसेज, कैंसर ट्रीटमेंट, न्यूरोलॉजी, ऑर्थाेपेडिक्स, क्रिटिकल केयर, ऑर्गन ट्रांसप्लांट सहित कई उन्नत चिकित्सा सेवाएं नवा रायपुर में ही उपलब्ध होंगी। इससे छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों के मरीजों को इलाज के लिए मुंबई, दिल्ली या अन्य महानगरों की ओर जाने की मजबूरी नहीं रहेगी।

युवाओं को मिलेगा रोजगार

इस परियोजना से 500 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की संभावना है। इनमें डॉक्टर, सर्जन, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल टेक्नीशियन शामिल होंगे। इसके साथ ही हेल्थकेयर सप्लाई चेन, दवाइयों, उपकरणों और अन्य सहयोगी सेवाओं में भी बड़ी संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें... अब इलाज के अभाव से नहीं होगी मौत... कुरूद में बनेगा 100 बिस्तरों वाला अस्पताल

निवेशक के लिए अनुकूल वातावरण

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बॉम्बे हॉस्पिटल की स्थापना से नवा रायपुर में मेडिसिटी के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेशवासियों को अपने ही राज्य में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बॉम्बे हॉस्पिटल जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का छत्तीसगढ़ में निवेश करना राज्य की नीतिगत स्थिरता, तेज़ निर्णय क्षमता और निवेशक के लिए अनुकूल वातावरण का प्रमाण है। 

सेंट्रल इंडिया का हेल्थकेयर हब बनेगा

इस परियोजना के धरातल पर उतरने से नवा रायपुर को सेंट्रल इंडिया के प्रमुख हेल्थकेयर डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी। मेडिसिटी की दिशा में यह कदम छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य ढांचे को नई पहचान देने वाला साबित होगा।

ये खबर भी पढ़ें... 25 साल बेमिसाल: कभी बीमारियों से जूझने वाला छत्तीसगढ़ आज 'मॉडल हेल्थ स्टेट' बनने की राह पर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ रायपुर Bombay Hospital नवा रायपुर
Advertisment