छत्तीसगढ़ की जेलों में कैदियों की ओवरकैपेसिटी,हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा नया एफिडेविट

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने राज्य की जेलों में 15 हजार की क्षमता के मुकाबले 20 हजार से ज्यादा कैदियों के बंद होने पर सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-overcrowded-jails-high-court-seeks-affidavit the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य की जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों के बंद होने के मामले पर गंभीरता दिखाते हुए स्वतः संज्ञान लिया है। बुधवार को चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में जनहित याचिका के रूप में इस मामले की सुनवाई हुई।

 अदालत ने राज्य सरकार से नया (फ्रेश) एफिडेविट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला: बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली या मुआवजा तय करने का कोई फार्मूला नहीं

15 हजार की क्षमता, 20,500 से ज्यादा कैदी

सुनवाई के दौरान राज्य शासन की ओर से बताया गया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ की जेलों में 15 हजार कैदियों की क्षमता है, लेकिन यहां 20 हजार 500 से अधिक कैदी बंद हैं। सरकार ने कोर्ट को यह भी बताया कि बेमेतरा जिले में नया जेल भवन तैयार हो चुका है, हालांकि वहां बिजली का काम अभी बाकी है।

सरकार की कार्ययोजना पर सवाल

हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि जेलों में बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए क्या ठोस कदम उठाए गए हैं। अदालत ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जेलों की स्थिति सुधारने और ओवरकैपेसिटी की समस्या हल करने के लिए विस्तृत जानकारी के साथ एफिडेविट दायर किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बदले नियम... अब स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे नोटिस और दस्तावेज

जेलों में कैदियों की ओवरकैपेसिटी से संबंधित 5 मुख्य बातें

  1. हाई कोर्ट का स्वतः संज्ञान: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने राज्य की जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों की स्थिति पर खुद संज्ञान लिया है।

  2. कैदियों की संख्या: 15 हजार की क्षमता वाली जेलों में 20 हजार 500 से अधिक कैदी बंद हैं।

  3. सरकार का जवाब: बेमेतरा का नया जेल भवन तैयार है, लेकिन बिजली का काम बाकी है।

  4. एफिडेविट की मांग: अदालत ने सरकार को विस्तृत एफिडेविट दाखिल करने का निर्देश दिया है।

  5. अगली सुनवाई: इस मामले में अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी।

अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद

अदालत ने मामले को गंभीर जनहित का विषय बताते हुए अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद तय की है। इसके साथ ही सरकार को जेलों की क्षमता बढ़ाने और अधूरी परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के लिए ठोस योजना पेश करने को कहा गया है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का सख्त रुख: छात्राओं से बैड-टच करने वाले शिक्षक की अपील खारिज

FAQ

छत्तीसगढ़ की जेलों में कैदियों की संख्या कितनी है?
छत्तीसगढ़ की जेलों की कुल क्षमता लगभग 15 हजार कैदियों की है, लेकिन वर्तमान में यहां 20 हजार 500 से अधिक कैदी बंद हैं।
जेलों में क्षमता से अधिक कैदी रखने पर हाई कोर्ट का क्या निर्देश है?
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों की समस्या पर स्वतः संज्ञान लिया है। कोर्ट ने सरकार से विस्तृत एफिडेविट मांगा है, जिसमें जेलों की भीड़ कम करने की योजनाओं, अधूरी परियोजनाओं और नई सुविधाओं की जानकारी शामिल हो।
बेमेतरा के नए जेल की क्या स्थिति है?
बेमेतरा का नया जेल भवन तैयार है, लेकिन बिजली का काम अभी बाकी है, जिसके बाद इसे शुरू किया जाएगा।
CG High Court

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

कैदियों की ओवरकैपेसिटी क्षमता से अधिक कैदी CG High Court छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट