PSC-Vyapam परीक्षाएं बनीं सुर्खियां,हजारों आवेदक लेकिन परीक्षा केंद्र खाली,जानिए क्या सवाल पूछे गए

रविवार को छत्तीसगढ़ में आयोजित PSC खनिज निरीक्षक और व्यापम सहकारी बैंक भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की उपस्थिति बेहद कम रही। खनिज निरीक्षक परीक्षा में 2427 में से केवल 1003 परीक्षार्थी पहुंचे।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-psc-vyapam-exams-low-attendance-updates the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रविवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) और छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG व्यापम) की दो बड़ी भर्ती परीक्षाएं आयोजित की गईं। दोनों ही परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की उपस्थिति बेहद कम रही, जिसके कारण कई परीक्षा केंद्र लगभग खाली नजर आए।

खनिज निरीक्षक भर्ती परीक्षा: 2427 में से 1003 परीक्षार्थी शामिल

PSC द्वारा आयोजित खनिज निरीक्षक भर्ती परीक्षा में 2427 आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन रविवार को केवल 1003 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। परीक्षा की गोपनीय सामग्री को सुरक्षा के तहत शाम 3 बजे जिला कोषालय कलेक्ट्रेट में जमा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... CGPSC की गाइडलाइन में हुए बड़े बदलाव... ड्रेस कोड, जैमर और सख्त नियम लागू

सहकारी बैंक भर्ती परीक्षा: 8948 आवेदकों में से 918 पहुंचे

व्यापम द्वारा सहकारी बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में भी बेहद कम उपस्थिति रही। कुल 8948 आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन सिर्फ 918 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। इस वजह से कई परीक्षा केंद्र लगभग सूने रहे।

इस परीक्षा के माध्यम से कनिष्ठ प्रबंधक, उप प्रबंधक और सहायक प्रबंधक के 23 पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा पूर्व में 29 अक्टूबर 2023 को आयोजित होनी थी, लेकिन दो साल की देरी के बाद रविवार को यह परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए राज्यभर में 100 से अधिक केंद्र बनाए गए, जबकि रायपुर में 29 परीक्षा केंद्र थे।

परीक्षा का स्वरूप और प्रश्न

दोनों परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ से जुड़े सामान्य ज्ञान, भाषा और इतिहास पर विशेष जोर दिया गया। व्यापम की परीक्षा में सहकारी बैंक और वित्तीय प्रणाली से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
PSC परीक्षा में ऐतिहासिक घटनाओं, साहित्य, भौगोलिक और पारिस्थितिकी से जुड़े प्रश्न शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें... CGPSC ने खनिज निरीक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, देखें शेड्यूल

PSC परीक्षा के कुछ रोचक प्रश्न:

  • बारदोली प्रस्ताव कब पारित किया गया?
  • "यदि विद्रोहियों में से कोई एक भी योग्य नेता निकला होता तो हम सदा के लिए हार जाते" — 1857 की क्रांति पर यह टिप्पणी किसने की?
  • 1857 की क्रांति को किसने हिंदू-मुस्लिम षडयंत्र बताया?
  • पून, खुरपी, चतवार और कोपर का उपयोग बताइए।
  • छत्तीसगढ़ नाम का उल्लेख किस चारण कवि की रचना में मिलता है?
  • जलोद्भिद का विशेष लक्षण क्या है?
  • FINA का संक्षिप्त रूप क्या है?
  • जोगीमारा गुफा के ऐतिहासिक तथ्य।
  • पारिस्थितिक तंत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
  • महात्मा गांधी के राजनीतिक परामर्शदाता कौन थे?
  • ऐजारा कतरा किस कर से संबंधित है?
  • किस मंदिर को बस्तर का खजुराहो कहा जाता है?

ये खबर भी पढ़ें... CG Vyapam Exam : व्यापमं को अभ्यर्थियों की फिक्र... बदला परीक्षा का समय

सहकारी बैंक परीक्षा के सवाल:

  • छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक किसका संयुक्त उपक्रम है?
  • छत्तीसगढ़ में कर राजस्व का सबसे बड़ा स्रोत कौन सा है?
  • सिर से पैर तक छत्तीसगढ़ के पारंपरिक आभूषणों का विवरण।

CGPSC-Vyapam परीक्षा की 5 मुख्य बातें:


  1. कम उपस्थिति: PSC खनिज निरीक्षक परीक्षा में 2427 में से केवल 1003 और व्यापम सहकारी बैंक परीक्षा में 8948 में से सिर्फ 918 उम्मीदवार पहुंचे।

  2. दो साल बाद परीक्षा: सहकारी बैंक भर्ती परीक्षा दो साल की देरी के बाद आयोजित हुई; 23 पदों पर भर्ती होगी।

  3. परीक्षा केंद्र: राज्यभर में 100+ और रायपुर में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए, कई केंद्र खाली नजर आए।

  4. प्रश्नों का फोकस: दोनों परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ के इतिहास, संस्कृति, साहित्य और सामान्य ज्ञान पर विशेष जोर।

  5. सुरक्षा व्यवस्था: परीक्षा की गोपनीय सामग्री कोषालय में जमा की गई; कड़ी सुरक्षा और CCTV निगरानी रही।

ये खबर भी पढ़ें... पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा आरोप: CGPSC को बर्बाद कर रही राज्य सरकार, मांगी CBI जांच

परीक्षा व्यवस्था और सुरक्षा

दोनों परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री को परीक्षा के बाद सुरक्षित रूप से जिला कोषालय में जमा किया गया। परीक्षाओं में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। इस दौरान नकल रोकने के लिए CCTV निगरानी और विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CGPSC-Vyapam परीक्षा CG व्यापम CGPSC खनिज निरीक्षक भर्ती परीक्षा सहकारी बैंक परीक्षा