/sootr/media/media_files/2025/08/28/cgpsc-controversy-deepak-baij-cbi-probe-the-sootr-2025-08-28-16-29-52.jpg)
CGPSC Controversy: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (CGPSC) को बर्बाद कर रही है। परीक्षा की गोपनीयता पूरी तरह भंग हो चुकी है और परीक्षाओं का स्तर गिरता जा रहा है।
भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने वादा किया था कि UPSC की तर्ज पर PSC परीक्षा आयोजित की जाएगी। लेकिन वास्तविकता यह है कि आज परीक्षाओं को मजाक बना दिया गया है।
मूल्यांकन प्रक्रिया पर सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की गोपनीयता खत्म हो गई है। एक वेबसाइट रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि बिलासपुर पीजीबीटी कॉलेज के कुछ शिक्षक, जिनमें विद्याभूषण शर्मा, सलीम जावेद और प्रिंसिपल का नाम शामिल है, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डेपुटेशन पर कार्यरत और अपात्र शिक्षकों को भी कॉपी जांचने की जिम्मेदारी दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में वोट चोरी पर गरमाई सियासत,अरुण साव का तीखा हमला,दीपक बैज ने किया पलटवार
दीपक बैज का BJP को तंज, बोले- सरकार कारोबारियों से ले रही कमीशन
गोपनीयता पर गंभीर सवाल
दीपक बैज ने कहा कि जब 5वीं बोर्ड परीक्षा में भी प्रश्नपत्र और कॉपी जांचने वालों के नाम गोपनीय रखे जाते हैं, तब उच्च पदों की भर्ती के लिए आयोजित PSC परीक्षा में यह गोपनीयता क्यों नहीं बरती गई? उन्होंने कहा कि जब परीक्षकों के नाम बाजार में सार्वजनिक हो रहे हैं, तो निष्पक्ष मूल्यांकन की गारंटी नहीं रह जाती।
छत्तीसगढ़ PSC विवाद क्या है?
|
ये खबर भी पढ़ें...
CGPSC की गाइडलाइन में हुए बड़े बदलाव... ड्रेस कोड, जैमर और सख्त नियम लागू
CGPSC ने खनिज निरीक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, देखें शेड्यूल
CBI जांच की मांग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस पूरे मामले की CBI जांच की मांग की है। उनका कहना है कि केवल स्वतंत्र जांच एजेंसी ही PSC परीक्षा की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को बहाल कर सकती है।
यह विवाद छत्तीसगढ़ में पहले से चल रही PSC की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर उठ रहे सवालों को और गहरा कर रहा है। कांग्रेस ने इसे सीधे-सीधे सरकार की नाकामी बताया है, वहीं अब देखना होगा कि राज्य सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧