राजनांदगांव में सर्राफा कारोबारी के ठिकानों पर EOW-ACB की रेड, तलाशी जारी

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में ईओडब्ल्यू और एसीबी की संयुक्त टीम ने सर्राफा व्यापारी के घर और दुकान पर छापेमारी की है। दीपावली से ठीक पहले यह कार्रवाई शहर में हड़कंप मचा रही है। अधिकारी दस्तावेज और नगदी की जांच कर रहे हैं।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG-rajnandgaon-eow-acb-jewellerS-raid THE SOOTR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rajnandgaon. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शुक्रवार सुबह ईओडब्ल्यू (Economic Offence Wing) और एसीबी (Anti Corruption Bureau) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। त्योहारी सीजन से ठीक पहले सर्राफा कारोबारी के घर और दुकान पर छापेमारी (Rajnandgaon EOW-ACB raid) की गई, जिससे शहर में हड़कंप मच गया।

ये खबर भी पढ़ें... ACB की रेड: 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया PWD का इजीनियर

सुबह-सुबह टीम ने दी दबिश

जानकारी के अनुसार, जसराज शांतिलाल बैद फर्म के मोहनी ज्वेलर्स में सुबह चार गाड़ियों में सवार होकर ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम पहुंची। अधिकारी सीधे नंदई चौक स्थित घर और गुड़ाखू लाइन में स्थित दुकान पहुंचे, जहां दस्तावेजों और नगदी से जुड़ी जांच की जा रही है।

त्योहारी सीजन में छापा, शहर में मचा हड़कंप

दीपावली के पहले ऐसे समय में जब सोने-चांदी के व्यापार में तेजी रहती है, उसी दौरान छापेमारी की खबर से व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है। मोहनी ज्वेलर्स के अलावा टीम ने संबंधित फर्म के अन्य ठिकानों पर भी जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें... पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में ACB की रेड, भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा

दस्तावेज और नगदी की हो रही जांच

अधिकारियों की टीम ने व्यापारी के घर और दुकान दोनों जगहों पर वित्तीय लेनदेन, रजिस्टर, बैंक रिकॉर्ड और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज़ खंगाले। कुछ दस्तावेज टीम ने जब्त भी किए हैं। सूत्रों के अनुसार, नगदी और ज्वेलरी की मात्रा की भी गिनती की जा रही है।

राजनांदगांव में EOW-ACB की रेड की मुख्य बातें


  1. बड़ी कार्रवाई: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने सर्राफा कारोबारी के घर और दुकान पर छापेमारी की।

  2. स्थान और ठिकाने: कार्रवाई नंदई चौक स्थित घर, गुड़ाखू लाइन स्थित जसराज बैद दुकान और मोहनी ज्वेलर्स में हुई।

  3. जांच का फोकस: अधिकारी दस्तावेज, नगदी, बैंक रिकॉर्ड और अन्य वित्तीय सामग्री की जांच कर रहे हैं।

  4. त्योहारी सीजन में कार्रवाई: दीपावली से ठीक पहले हुई यह रेड शहर में हड़कंप मचा रही है।

  5. आगे की प्रक्रिया: जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा किक्या बरामद हुआ और व्यापारी पर कौन-कौन से आरोप साबित होंगे।

ये खबर भी पढ़ें... सरकारी टीचर के घर EOW की रेड, मिली 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

कार्रवाई के पीछे क्या है कारण?

अब तक आधिकारिक तौर पर ईओडब्ल्यू-एसीबी ने यह नहीं बताया कि कार्रवाई किन आरोपों के आधार पर की गई है। माना जा रहा है कि यह अनुपातहीन संपत्ति (Disproportionate Asset) और आय से अधिक संपत्ति की शिकायत से जुड़ा मामला हो सकता है।

टीम के जाने के बाद मिलेगी पूरी जानकारी

फिलहाल ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम मौके पर मौजूद है और तलाशी की कार्रवाई जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कार्रवाई के दौरान क्या बरामद हुआ और व्यापारी पर कौन-कौन से आरोप लगाए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें... प्रोफेसर दंपति के ठिकानों पर EOW की रेड, 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा

FAQ

राजनांदगांव में ईओडब्ल्यू-एसीबी की रेड क्यों की गई?
आधिकारिक तौर पर कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्रवाई अनुपातहीन संपत्ति और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच के लिए की गई है।
राजनांदगांव में रेड किन ठिकानों पर हुई?
ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने नंदई चौक स्थित घर, गुड़ाखू लाइन में जसराज बैद दुकान और मोहनी ज्वेलर्स में छापेमारी की।
राजनांदगांव रेड के दौरान क्या जांच की जा रही है?
अधिकारियों की टीम दस्तावेज़, नगदी, बैंक रिकॉर्ड और अन्य वित्तीय सामग्री की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई की पूरी जानकारी सामने आएगी।
राजनांदगांव में EOW-ACB की रेड rajnandgaon Rajnandgaon EOW-ACB raid मोहनी ज्वेलर्स
Advertisment