/sootr/media/media_files/2025/10/16/cg-sarnath-express-cancelled-dec-2025-feb-2026-the-sootr-2025-10-16-13-10-57.jpg)
CG Sarnath Express Cancelled:छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। उत्तर पूर्व रेलवे ने घोषणा की है कि छपरा-दुर्ग-छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस (15159/15160) को 1 दिसंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 के बीच चयनित तिथियों में रद्द किया जा रहा है।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह फैसला घने कोहरे और सुरक्षा कारणों से लिया गया है। हालांकि, जिन तिथियों को स्थगित नहीं किया गया है, उन दिनों ट्रेन सामान्य रूप से चलेगी।
छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली अहम ट्रेन
सारनाथ एक्सप्रेस उन प्रमुख ट्रेनों में से एक है जो छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार को जोड़ती है। यह ट्रेन दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, अनूपपुर और जबलपुर जैसे स्टेशनों से गुजरती है, जिससे हजारों यात्रियों को धार्मिक स्थलों, व्यापारिक यात्राओं और रिश्तेदारों से मिलने का साधन मिलता है।
रेलवे का कहना है कि पिछले साल भी इसी अवधि में कोहरे की वजह से कई ट्रेनें विलंबित या स्थगित करनी पड़ी थीं। इसलिए इस बार अग्रिम रूप से योजना बनाई गई है ताकि यात्रियों को पहले से जानकारी मिल सके।
इन तारीखों में सारनाथ एक्सप्रेस रद्द
15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस (दुर्ग की ओर आने वाली)
दिसंबर 2025 – 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31
जनवरी 2026 – 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31
फरवरी 2026 – 2, 4, 7, 9, 11, 14
15160 दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस (छपरा की ओर जाने वाली)
दिसंबर 2025 – 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30
जनवरी 2026 – 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29
फरवरी 2026 – 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15
कांग्रेस विधायक ने जताई नाराजगी
इस फैसले का विरोध छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग को “हाईजैक” किया जा रहा है और यह कदम यात्रियों के हितों के खिलाफ है।
विधायक ने कहा- “सारनाथ एक्सप्रेस छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और बिहार को बनारस से जोड़ने वाली जीवनरेखा है। हजारों लोग इससे रोजाना सफर करते हैं, उनका व्यापार, रोजगार और आस्था इस ट्रेन से जुड़ा है। कोहरे का बहाना बनाकर इसे रद्द करने के पीछे कोई और मकसद हो सकता है।”
रेलवे का जवाब
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के सीपीआरओ सुस्कर विपुल विलासराव ने बताया कि दिसंबर से फरवरी के बीच घने कोहरे की वजह से कई बार देखने में समस्या आती है। पिछले वर्षों के आंकड़ों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है।
“अगर हम आखिरी समय में रद्दीकरण करते तो यात्रियों को काफी परेशानी होती। इसलिए ट्रेन को स्थगित किया गया है, ताकि लोग वैकल्पिक यात्रा विकल्प तलाश सकें।”
उन्होंने कहा कि जैसे ही मौसम सामान्य होगा, सारनाथ एक्सप्रेस फिर से पूर्व निर्धारित समय पर चलाई जाएगी।
यात्रियों के लिए रेलवे की अपील
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन के सूचना केंद्र से अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच जरूर करें। इससे यात्रियों को किसी असुविधा से बचने और यात्रा योजनाओं को समय पर व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी।