CG SET 2024 : 10 महीने बाद भी जारी नहीं हुआ रिजल्ट, स्टूडेंट्स निराश

CG SET 2024 Result Not Released : छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा यानी CG SET 2024 को लेकर परीक्षार्थियों के सब्र का इम्तिहान लंबा होता जा रहा है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CG SET 2024  Result not released after 10 months students frustrated the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG SET 2024 Result Not Released : छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा यानी CG SET 2024 को लेकर परीक्षार्थियों के सब्र का इम्तिहान लंबा होता जा रहा है। 5 मार्च 2024 को सेट की परीक्षा का विज्ञापन जारी हुआ था और 21 जुलाई 2024 को परीक्षा ली थी, लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ। नोटिफिकेशन जारी हुए 1 साल और परीक्षा हुए 10 महीने बीत चुके हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से रिजल्ट को लेकर कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है। जबकि इतने दिनों के बाद व्यापमं को दिव्यांगता के प्रकार की पूछने की याद आई।

ये खबर भी पढ़िए...ICAI स्टूडेंट्स को कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी, बैठक के बाद बड़ी घोषणा

व्यापमं की ओर से इसे लेकर एक सूचना जारी की गई और दिव्यांग अभ्यर्थियों से उनके दिव्यांगता के प्रकार की जानकारी मांगी गई है। इस देरी से 1 लाख से ज्यादा युवाओं की उम्मीदें अधर में लटक गई हैं, जो इस परीक्षा के जरिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे थे।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में अब नहीं रह सकेंगे घुसपैठिए... हर जिले में बनेगा घुसपैठियों का होल्डिंग सेंटर


अभ्यर्थी बोले- व्यापमं एग्जाम लेने के काबिल नहीं

गणित विषय से CG SET का एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी इंद्रजीत साहू का कहना है कि 10 महीने बीतने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं करना इस बात का सबूत है कि व्यापमं एग्जाम लेने के काबिल नहीं है। व्यापमं के अधिकारियों ने भी रिजल्ट को लेकर कोई साफ जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि रिजल्ट आने के बाद कम से कम जुलाई महीने में आने वाली वैकेंसी में अप्लाई करने लायक वे होंगे।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में अब नहीं रह सकेंगे घुसपैठिए... हर जिले में बनेगा घुसपैठियों का होल्डिंग सेंटर

इसी तरह बिलासपुर से आए मनीष पटेल ने कहा कि परीक्षा को साल्व करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। उसका रिजल्ट निकालने में आखिर इतनी देरी क्यों। उन्होंने बताया कि नेशनल लेवल की यूजीसी नेट की परीक्षा इन 10 महीनों में 2 बार हो गई और तीसरी बार एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया, लेकिन छत्तीसगढ़ व्यापम की ये देरी समझ से परे है।

मॉडल आंसर से जगी उम्मीद, फिर से आई मायूसी

पिछले महीने छत्तीसगढ़ व्यापम ने पेपर-1 के मॉडल आंसर जारी किए थे। इससे उम्मीद बनी थी कि मार्च के आखिरी हफ्ते तक नतीजे आ जाएंगे। लेकिन मार्च भी निकल गया और अप्रैल भी आधा बीत चुका है, रिजल्ट अब तक नहीं आया। हर दिन परीक्षार्थी पोर्टल पर लॉगिन करके देख रहे हैं कि शायद आज कुछ अपडेट हो लेकिन उन्हें सिर्फ 'जल्द ही जारी किया जाएगा' जैसा मैसेज ही देखने को मिल रहा है। अभ्यर्थियों ने इस पूरे एग्जाम का टाइमलाइन भी बताया है।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : एक्टिव हुआ सिस्टम... अगले 48 घंटे तक होगी खतरनाक बारिश

FAQ

CG SET 2024 परीक्षा कब आयोजित की गई थी और अब तक रिजल्ट क्यों नहीं आया?
CG SET 2024 परीक्षा 21 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी, लेकिन लगभग 10 महीने बीतने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। छत्तीसगढ़ व्यापमं की ओर से रिजल्ट को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है, जिससे परीक्षार्थियों में निराशा है।
CG SET रिजल्ट में देरी को लेकर अभ्यर्थियों की क्या प्रतिक्रिया रही?
अभ्यर्थियों ने व्यापमं की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। एक अभ्यर्थी इंद्रजीत साहू ने कहा कि व्यापमं अब एग्जाम लेने के काबिल नहीं रह गया है। वहीं मनीष पटेल ने सवाल उठाया कि जब UGC-NET की परीक्षा 10 महीनों में 2 बार हो सकती है, तो CG SET का रिजल्ट जारी करने में इतनी देरी क्यों हो रही है।
व्यापमं द्वारा दिव्यांग अभ्यर्थियों से किस प्रकार की जानकारी मांगी गई है?
छत्तीसगढ़ व्यापमं ने हाल ही में दिव्यांग अभ्यर्थियों से उनके दिव्यांगता के प्रकार की जानकारी मांगी है, जो यह संकेत देता है कि रिजल्ट प्रक्रिया अभी भी अधूरी है और इसमें और समय लग सकता है।

 

Chhattisgarh Government | cg government | छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 | CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ CG News Chhattisgarh Government chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg government छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 CG SET cg news update cg news today CG SET 2024