CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्ते, छत्तीसगढ़ में हर शादी का रजिस्ट्रेशन हुआ अनिवार्य। सड़क ठेकेदार BR गोयल के ठिकानों पर IT का छापा। ओपेरा की आड़ में अश्लीलता, डिप्टी कलेक्टर निलंबित । इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ में हर शादी का रजिस्ट्रेशन हुआ अनिवार्य, 2016 के बाद हुई शादियों पर लागू होगा नियम

छत्तीसगढ़ सरकार ने 29 जनवरी 2016 के बाद हुए सभी विवाहों का पंजीयन अनिवार्य कर दिया है। विधि-विधायी कार्य विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विवाह पंजीयन से फर्जी शादियों, बाल विवाह पर रोक लगेगी और महिलाओं के कानूनी अधिकार मजबूत होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

सड़क ठेकेदार BR गोयल के ठिकानों पर IT का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज

top news of chhattisgarh. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क ठेकेदार BR गोयल के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड पड़ी है। पाराघाट टोल प्लाजा स्थित टोल ऑफिस सहित इंदौर में कंपनी के कार्यालय और डायरेक्टर के घर पर भी जांच चल रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

ओपेरा की आड़ में अश्लीलता, कमिश्नर नाखुश, डिप्टी कलेक्टर को डांस फ्लोर से सीधे सस्पेंशन तक पहुंचाया

देवभोग के मैनपुर विकासखंड में ओपेरा के नाम पर आयोजित कार्यक्रम में अश्लील डांस के वायरल वीडियो के बाद डिप्टी कलेक्टर तुलसीदास मरकाम को रायपुर संभाग के कमिश्नर महादेव कावरे ने निलंबित कर दिया। प्रारंभिक कार्रवाई में उन्हें कलेक्ट्रेट अटैच किया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

जल,जंगल,जमीन को बचाने एकजुट हुए आदिवासी, सरगुजा में हसदेव बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

CG News. छत्तीसगढ़ में जल जंगल जमीन को बचाने के लिए एक बार फिर आदिवासी वर्ग का आंदोलन तेज हो गया है। हसदेव बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने सरगुजा में बड़ी संख्या में एकजुट होकर उद्योगपतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

आधार बेस्ड अटेंडेंस प्रणाली लागू, कर्मचारियों का सवाल ‘बैंक अकाउंट खाली न हो सरकार के पास है कोई उपाय?‘

छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारियों के लिए लागू की गई आधार बेस्ड बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली अब प्रशासनिक सुधार से ज्यादा विवाद का कारण बन गई है। खासतौर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने इस व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh CG News top news of chhattisgarh हसदेव बचाओ आंदोलन सड़क ठेकेदार BR गोयल विवाह पंजीयन डिप्टी कलेक्टर तुलसीदास मरकाम अटेंडेंस प्रणाली
Advertisment