ओपेरा की आड़ में अश्लीलता, कमिश्नर नाखुश, डिप्टी कलेक्टर को डांस फ्लोर से सीधे सस्पेंशन तक पहुंचाया

देवभोग के मैनपुर विकासखंड में ओपेरा के नाम पर आयोजित कार्यक्रम में अश्लील डांस के वायरल वीडियो के बाद डिप्टी कलेक्टर तुलसीदास मरकाम को रायपुर संभाग के कमिश्नर महादेव कावरे ने निलंबित कर दिया। प्रारंभिक कार्रवाई में उन्हें कलेक्ट्रेट अटैच किया गया था।

author-image
VINAY VERMA
New Update
devbhog-obscene-dance-opera-case-manpur-sdm-suspended
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • देवभोग क्षेत्र में ओपेरा के नाम पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल हुआ।
  • कार्यक्रम की अनुमति मैनपुर एसडीएम कार्यालय से दी गई थी।
  • वीडियो सामने आने के बाद डिप्टी कलेक्टर तुलसीदास मरकाम को पहले अटैच किया गया।
  • स्पष्टीकरण से असंतुष्ट होकर रायपुर संभाग कमिश्नर ने उन्हें निलंबित कर दिया।
  • मामले में पुलिसकर्मियों और आयोजनकर्ताओं पर भी कार्रवाई की गई है।

NEWS IN DETAIL

देवभोग क्षेत्र में ओपेरा के नाम पर अश्लील डांस आयोजन के मामले में रायपुर संभाग के कमिश्नर महादेव कावरे ने मैनपुर के डिप्टी कलेक्टर तुलसीदास मरकाम को निलंबित कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद पहले उन्हें कलेक्ट्रेट अटैच किया गया था, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था लेकिन स्पष्टीकरण से असंतुष्ट होकर संभाग आयुक्त ने सख़्त रुख अपनाते हुए निलंबन आदेश जारी किया।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल यह मामला छग गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के रुमाल गांव का है, जहां ओपेरा और मनोरंजन के नाम पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की अनुमति बाकायदा मैनपुर एसडीएम कार्यालय से दी गई थी, लेकिन मंच पर जो हुआ, उसने प्रशासन की छवि पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। मनोरंजन के बजाय मंच पर अश्लील डांस हुआ, जिसे लेकर ग्रामीणों और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

SDM Suspended

एडीएम ने भी बार बालाओं पर लुटाए पैसे

कार्यक्रम से पहले बार बालाओं द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से खुलेआम लोगों को आमंत्रित किया गया था। आयोजन के दौरान जमकर पैसे लुटाए गए। वायरल हुए वीडियो में न सिर्फ दर्शक, बल्कि कुछ पुलिसकर्मी भी अश्लील हरकतों में लिप्त नजर आए। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर थी, वही मैनपुर के एसडीएम तुलसीदास मरकाम भी बार बालाओं के साथ झूमते, पैसे उड़ाते और आपत्तिजनक व्यवहार करते दिखाई दिए।

सोशल मीडिया ने खोली पोल

वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ा और मामले की जांच शुरू हुई। प्रारंभिक कार्रवाई के तौर पर एसडीएम को कलेक्ट्रेट अटैच किया गया। लेकिन, संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने इसे पर्याप्त नहीं माना। जांच और जवाब से असंतुष्ट होकर उन्होंने निलंबन का आदेश जारी कर दिया। 

अन्य कार्रवाईयां भी हुईं

एडीएम के निलंबन से पहले ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। अश्लील डांस कर रही बार बालाओं में से एक सुचित्रा जेना को ओडिसा से गिरफ्तार किया गया है। उसे धर्मशाला थाना मे ंपेश किया गया जहां उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। इधर प्राथमिक जांच के आधार पर यह स्पष्ट हुआ है कि आयोजन की अनुमति नियमविरुद्ध थी। जिसके कारण आयोजनकर्ताओं पर भी कार्रवाई की जा रही है।

संदेश देने की कोशिश

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई एक स्पष्ट संदेश है कि शासकीय अधिकारी अगर मर्यादा और नियमों की अनदेखी करेंगे, तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। देवभोग का यह मामला अब केवल एक वीडियो तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रशासनिक अनुशासन और जिम्मेदारी का उदाहरण बन गया है।

अश्लील बार डांस में नोट उड़ाने वाले एसडीएम को हटाया, 2 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, आयोजक गिरफ्तार

इंदौर के होटल एसेंशिया में पूल पार्टी, धार्मिक गानों पर अश्लील डांस, बजरंगियों की आपत्ति

मां दुर्गा के पंडाल में बार गर्ल्स का इतना अश्लील डांस , वायरल वीडियो देखें

रशियन गर्ल ने अश्लील डांस करने से इनकार किया तो छीना पासपोर्ट

गरियाबंद अश्लील बार डांस SDM Suspended कमिश्नर महादेव कावरे डिप्टी कलेक्टर तुलसीदास मरकाम
Advertisment