इंदौर के होटल एसेंशिया में पूल पार्टी, धार्मिक गानों पर अश्लील डांस, बजरंगियों की आपत्ति

तिलक नगर क्षेत्र स्थित एक होटल में रविवार को आयोजित की गई पुल पार्टी अब विवादों में घिर गई है। पार्टी के दौरान धार्मिक गानों पर शराब के साथ अश्लील डांस किए जाने का वीडियो सामने आने के बाद बजरंग दल ने आपत्ति दर्ज कराई।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के होटल एसेंशिया में धार्मिक गानों पर अश्लील डांस की खबर के बाद बजरंगियों ने आपत्ति दर्ज कराई है। बताते हैं कि होटल में किसी कपिल वाधवानी ने पूल पार्टी आयोजित की थी। इसमें डीजे पर भगवान शिव को लेकर धार्मिक गाने बजाए गए और फिर उस पर जमकर अश्लील नृत्य किया गया। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं।

धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज

तिलक नगर क्षेत्र स्थित एक होटल में रविवार को आयोजित की गई पुल पार्टी अब विवादों में घिर गई है। पार्टी के दौरान धार्मिक गानों पर शराब के साथ अश्लील डांस किए जाने का वीडियो सामने आने के बाद बजरंग दल ने आपत्ति दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने गुरुवार को पार्टी के आयोजक कपिल वाधवानी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया है।

The Sootr
इस तरह की पार्टी हुई थी

यह खबर भी पढ़ें...जम्मू एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला, सांबा में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी

 

सोशल मीडिया पर मिले थे वीडियो

तिलक नगर पुलिस के मुताबिक बजरंग दल के सह-संयोजक अविनाश कौशल ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम पर एक वीडियो दिखाई दिया, जिसमें कुछ युवक धार्मिक गीतों पर शराब के गिलास हाथ में लेकर डांस करते नजर आ रहे थे। साथ ही वीडियो में युवक पुल में नहाते हुए भी दिखे। 

यह खबर भी पढ़ें...एमपी में नाबालिग से 2 दिन में 2 बार गैंगरेप, सगाई वाले दिन डिप्टी जेलर पर होटल ले जाने का आरोप

पार्टी में नाबालिग लड़कियां भी दिखीं

बजरंग दल के अविनाश कौशल ने वीडियो की जांच कर यह जानकारी जुटाई कि यह पार्टी तिलक नगर स्थित एस्सेसिया होटल में आयोजित की गई थी, जिसका आयोजक कपिल वाधवानी था। शिकायत में यह भी बताया गया कि पार्टी में कई नाबालिग लड़कियां भी शामिल थीं। बजरंग दल के अन्य पदाधिकारियों को मामले की जानकारी देने के बाद गुरुवार को थाने में लिखित शिकायत दी गई। पुलिस ने कपिल वाधवानी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह खबर भी पढ़ें...प्यार के लिए अपनाया सनातन धर्म : सुमैया ने पाखी बन हिंदू रीति रिवाज से किया विवाह

यह खबर भी पढ़ें...जल्द हो सकता है धर्मांतरित आदिवासियों को डि-लिस्टिंग करने का फैसला

 

इंदौर पुलिस होटल पार्टी केस