अश्लील डांस में नोट उड़ाने वाले एसडीएम को हटाया, 2 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, आयोजक गिरफ्तार

गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के ग्राम उस्माल में आयोजित छह दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम में अश्लील बार डांस का मामला सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। अश्लील नृत्य देखने के आरोप में मैनपुर एसडीएम को कलेक्टर ने तत्काल पद से हटा दिया।

author-image
Arun Tiwari
New Update
manpur-sdm-removed-obscene-bar-dance-gariaband-opera-event
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • गरियाबंद के देवभोग क्षेत्र में छह दिवसीय ओपेरा में अश्लील बार डांस

  • कार्यक्रम में मौजूद रहने पर मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम हटाए गए

  • दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया

  • चार आयोजकों को गिरफ्तार कर आईपीसी में केस दर्ज

  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई

News In Detail

गरियाबंद के देवभोग थाना क्षेत्र के ग्राम उस्माल में आयोजित छह दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम में अश्लील बार डांस का मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। मनोरंजन की अनुमति देने के साथ ही खुद कार्यक्रम में मौजूद रहकर अश्लील डांस देखने और डांसर्स पर पैसे उड़ाने वाले वाले मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम को कलेक्टर ने तत्काल पद से हटा दिया है। मामले में दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है, जबकि कार्यक्रम के चार आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसडीएम ने ही दी थी अनुमति:

ग्राम उस्माल में छह दिनों तक चलने वाले ओपेरा कार्यक्रम (Gariaband obscene dance) के लिए एसडीएम से अनुमति ली गई थी। आयोजन के शुरुआती दिनों में सामान्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, लेकिन तीसरे दिन से मंच पर ओडिशा से बुलाई गई बार डांसर्स द्वारा अर्धनग्न अवस्था में फूहड़ और अश्लील नृत्य प्रस्तुत किए जाने लगे। देर रात तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में दर्शकों के रूप में अफसर, पुलिसकर्मी और स्थानीय रसूखदार मौजूद रहे।

9 जनवरी की रात एसडीएम तुलसी दास मरकाम स्वयं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। आयोजकों ने उनके लिए आगे की सीट आरक्षित कर रखी थी। रात करीब 11 बजे से तड़के 3 बजे तक एसडीएम की मौजूदगी में मंच पर अश्लील डांस चलता रहा। इस दौरान डांसर्स पर एसडीएम द्वारा खुलेआम पैसे उड़ाए गए और फूहड़ हरकतें होती रहीं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो:

10 जनवरी को इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस हरकत में आई। कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने एसडीएम मरकाम को तत्काल हटाते हुए कलेक्टोरेट अटैच कर दिया और शो-कॉज नोटिस जारी किया। मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर के नेतृत्व में जांच समिति गठित की गई है, जो अपनी रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपेगी।

पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर डांसरों के साथ अश्लील हरकतें करने वाले दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं आयोजक देवेंद्र राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू और हसम डाड़ा के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद ओपेरा का अंतिम दिन होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

Sootr Knowledge 

स्थानीय लोगों के मुताबिक देवभोग क्षेत्र में इस तरह के आयोजन पहले भी होते रहे हैं। ओडिशा सीमा से सटे होने के कारण बाहर से बार डांसर्स बुलाकर कार्यक्रम कराए जाते रहे हैं, जिनके लिए प्रति कार्यक्रम 30 से 40 हजार रुपये तक भुगतान किया जाता है। हालांकि इस बार मामला वीडियो के जरिए सार्वजनिक होने से प्रशासन को कड़ा कदम उठाना पड़ा है।

ये खबरें भी पढ़ें... 

इंदौर के होटल एसेंशिया में पूल पार्टी, धार्मिक गानों पर अश्लील डांस, बजरंगियों की आपत्ति

रशियन गर्ल ने अश्लील डांस करने से इनकार किया तो छीना पासपोर्ट

मां दुर्गा के पंडाल में बार गर्ल्स का इतना अश्लील डांस , वायरल वीडियो देखें

सतना में दिग्विजय सिंह ने RSS और गृहमंत्री पर किया कटाक्ष,बोले-दीपिका के कपड़े दिख गए पर हनुमान जी के सामने अश्लील डांस नहीं दिखा

गरियाबंद gariaband अश्लील बार डांस Gariaband obscene dance एसडीएम तुलसी दास मरकाम
Advertisment