मां दुर्गा के पंडाल में बार गर्ल्स का इतना अश्लील डांस , वायरल वीडियो देखें

Bar girl dance viral video : छत्तीसगढ़ में मां महामाया की नगरी अंबिकापुर में दूसरे प्रदेश से बार बालाओं को बुलाकर मां दुर्गा के पंड़ा में अश्लील डांस कराया गया।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Bar girls obscene dance Maa Durga pandal Ambikapur viral video  the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 Bar girl dance viral video  : छत्तीसगढ़ में इन दिनों नवरात्रि की धूम है। जगह-जगह माता का जगराता हो रहा है। सांस्कृतिक आयोजन भी किए जा रहे हैं। ऐसे ही एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील डांस होने का मामला सामने आया है। मामला मां महामाया की नगरी अंबिकापुर का है।

दूसरे प्रदेश से बुलाई गईं बार बालाएं

जानकारी के अनुसार नर्मदापुर दुर्गा पूजा समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सरगुजा के मैनपाट में आयोजित इस कार्यक्रम में दूसरे प्रदेश से बार बालाओं को बुलाकर अश्लील डांस कराया गया। शनिवार देर रात तक फूहड़ डांस चलता रहा। भक्ति के नाम पर अश्लील कार्यक्रम आयोजित किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मुस्लिम गायक का हो चुका है विरोध

छत्तीसगढ़ में नवरात्रि पर होने वाले गरबा उत्सव में हंगामा होने का मामला सामने आया था। घटना न्यायधानी बिलासपुर की थी। यहां पर आयोजित गरबा में मुस्लिम सिंगर को बुलाया गया था। इस पर हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया था।

हिंदू संगठनों का हंगामा-नारेबाजी

जानकारी के अनुसार सिविल लाइन के एसबीआर कॉलेज में जलसा नाइट्स की ओर से गरबा- डांडिया का आयोजन किया गया था। चार व पांच अक्टूबर को रास गरबा का आयोजन किया गया था। इसमें चार तारीख को सिंगर दानिश खान / दानिश अली को इवेंट में बुलाया गया था।

सर्व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

मुस्लिम कलाकार को कार्यक्रम में बुलाने के विरोध में सर्व हिंदू जागरण मंच के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हो गए थे। ये लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए दानिश खान का विरोध कराने लगे थे।

सर्व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह हिंदुओं का कार्यक्रम है। इसमें मुस्लिम और ईसाई कलाकारों को नहीं बुलाया जाना चाहिए थे।

इसे लेकर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया थे। कार्यक्रम के पहले जमकर नारेबाजी की गई। किसी तरह समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। 

देखें वीडियो....

cg news hindi cg news update वीडियो वायरल CG News बार गर्ल्स वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ Bar girls viral video chhattisgarh cg news today Bar girl dance viral video