CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्ते, जमीन की नई गाइडलाइन दरें लागू, शहरी इलाकों में बढ़ी कीमतें। धर्मांतरण के आरोप में रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो गिरफ्तार। सुकमा में 8 लाख के इनामी 4 नक्सलियों ने डाले हथियार। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जमीन की नई गाइडलाइन दरें लागू, शहरी इलाकों में बढ़ी कीमतें, ग्रामीण क्षेत्रों में राहत

छत्तीसगढ़ शासन ने रायपुर और कोरबा जिलों के लिए जमीन और मकान की नई गाइडलाइन दरों को मंजूरी दे दी है, जो 30 जनवरी 2026 से लागू हो गई हैं। शहरी क्षेत्रों में दरों में बढ़ोतरी की गई है, जबकि ग्रामीण इलाकों में राहत दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

धर्मांतरण के आरोप में रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो गिरफ्तार

top news of chhattisgarh. पुलिस ने धर्मांतरण कराने के आरोप में रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ओमेगा के घर पर पिछले एक साल से हर रविवार को चंगाई सभा होती थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

सुकमा में 8 लाख के इनामी 4 नक्सलियों ने डाले हथियार, ACM रैंक का माओवादी भी शामिल

CG News. सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार को 8 लाख रूपए के इनामी 4 नक्सलियों ने हथियारों के साथ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इनमें ACM रैंक का नक्सली और 2 महिला नक्सली शामिल हैं।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

न नियम न कायदे: सिम्स के 48 डॉक्टरों को दे दिया गलत तरीके से प्रमोशन, अब संभाल रहे अहम जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर सिम्स के 48 डॉक्टरों को गलत तरीके से प्रमोशन दे दिया। इनका चयन पीएससी से नहीं हुआ था। इतना ही नहीं, प्रमोशन के बाद इन्हें बड़े अस्प्तालों में पसंदीदा जिम्मेदारी भी दे दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

धान घोटाला: कागज में सरकारी जमीन पर उगा दी धान, बिना फसल के ही कटवा लिए 15 हजार टोकन

छत्तीसगढ़ में अन्नदाता की खून पसीने से उगाई धान पर लूट मची हुई है। राजनांदगांव जिले में करीब 500 करोड़ का फर्जीवाड़ा सामने आया है। धान खेत की जगह कागजों में उगा दी गई। सरकारी कागजों में तालाब धान के खेत बन गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

Chhattisgarh CG News सुकमा बिलासपुर सिम्स धान घोटाला top news of chhattisgarh रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो
Advertisment