धर्मांतरण के आरोप में रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो गिरफ्तार

पुलिस ने धर्मांतरण कराने के आरोप में रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ओमेगा के घर पर पिछले एक साल से हर रविवार को चंगाई सभा होती थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते थे।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
retired deputy collector arrested chhattisgarh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

क्या है पूरा मामला

Surguja News: असल में, इस पूरे मामले में गिरफ्तार रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो पर आरोप है कि उन्होंने 25 जनवरी 2026 को अपने घर में ईसाई धर्म की चंगाई सभा का आयोजन किया था। सभा में कथित तौर पर कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी।

इसके बाद हिंदू संगठनों से जुड़े लोग वहां पहुंचे। बाद में संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गांधी नगर थाना में शिकायत दी। फिर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यक्रम को रुकवाया।

इस दौरान ओमेगा टोप्पो और पुलिस अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई थी। ओमेगा टोप्पो ने धर्म सभा रुकवाने को लेकर पुलिस से लीगल कागजात की मांग की थी।

मामले में क्या बोली पुलिस

गांधीनगर थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि अंबिकापुर मठ पारा के रहने वाले रोशन तिवारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि ओमेगा टोप्पो अपने घर पर बहुत सारे लोगों को बुलाकर हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कर रही थीं।

साथ ही ईसाई धर्म अपनाने के लिए लोगों को उकसा रही थींं। इसके बाद पुलिस ने ओमेगा टोप्पो के खिलाफ मामला दर्ज किया।

छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम ओमेगा की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई थी, लेकिन वह लापता थीं। फिर पुलिस को खबर मिली कि वह अपने घर पर ही हैं। जब पुलिस टीम उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची, तो उन्होंने पुलिस को रोकने की कोशिश की।

फिर पुलिस ने गिरफ्तारी नोटिस जारी किया और किसी तरह उन्हें गिरफ्तार कर लिया। द्विवेदी ने बताया कि आरोपी टोप्पो को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

हर रविवार होती थी 'चंगाई सभा'

जब हिंदू संगठनों से जुड़े लोग ओमेगा टोप्पो के घर पहुंचे, तो वहां कथित प्रार्थना सभा में करीब 50 से 60 लोग मौजूद थे।

सूचना मिलने पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो ने पुलिस से अपना पहचान पत्र और कार्रवाई के लिए जरूरी आदेश की कॉपी मांगी।

वहां मौजूद बाकी लोगों ने भी पुलिस से कहा कि वे प्रार्थना सभा में नहीं जा सकते और सभा खत्म होने के बाद ही लोगों से बात कर सकते हैं।

आयोजकों ने एक रजिस्टर पुलिस को दिखाया, जिसमें चंगाई सभा में आए लोगों के नाम और हस्ताक्षर थे। पुलिस ने इस रजिस्टर को जब्त किया। जांच में यह पता चला कि हर रविवार को यहां बड़ी संख्या में लोग चंगाई सभा के लिए आते हैं, लेकिन आयोजन के लिए कभी भी कोई अनुमति नहीं ली गई थी।

क्या होती है चंगाई सभा?

ईसाई मिशनरी आदिवासी और पिछड़े इलाकों में आम लोगों की बीमारी ठीक करने के लिए चंगाई सभा का आयोजन करते हैं। इन सभाओं में ईसा मसीह से प्रार्थना की जाती है। इसे यीशु संगाई सभा या हीलिंग सभा भी कहते हैं।

फरार थीं रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर

गांधीनगर पुलिस (CG News) ने ओमेगा टोप्पो को मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया था, लेकिन वह थाने से बाहर निकलकर फरार हो गई थी। पुलिस को जानकारी मिली कि वह अपने घर लौट आई हैं, तो पुलिस ने दबिश दी। इसके बाद 66 साल की ओमेगा टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया।

ये खबरें भी पढ़ें...

जल,जंगल,जमीन को बचाने एकजुट हुए आदिवासी, सरगुजा में हसदेव बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ कोयला खदान विवाद : सरगुजा में पुलिस-ग्रामीणों के बीच जोरदार पथराव, 25 जवान घायल

एमपी में बारिश तो राजस्थान में शीतलहर की चेतावनी जारी, छत्तीसगढ़ में ऐसा रहेगा मौसम

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से, 20 मार्च तक होंगी 15 बैठकें

छत्तीसगढ़ CG News Surguja News सरगुजा पुलिस डिप्टी कलेक्टर रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो
Advertisment