छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से, 20 मार्च तक होंगी 15 बैठकें

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपना तीसरा बजट पेश करेंगे। इस सत्र में कुल 15 बैठकें होंगी। बजट 28 फरवरी या 1 मार्च को पेश किया जाएगा।

author-image
Arun Tiwari
New Update
Budget session of Chhattisgarh Assembly will be held from 23rd February 15 meetings will be held till 20th March

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से 20 मार्च तक चलेगा।
  • कुल 15 बैठकें आयोजित होंगी, जिसमें वित्तीय मामलों पर चर्चा होगी।
  • राज्यपाल रामेन डेका 23 फरवरी को सदन को संबोधित करेंगे।
  • वित्त मंत्री ओपी चौधरी तीसरी बार बजट पेश करेंगे, 28 फरवरी या 1 मार्च को।
  • सत्र में नए विधेयकों और अनुपूरक बजट पर भी चर्चा की जाएगी।

NEWS IN DETAIL

RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की तारीखें तय कर दी गई हैं। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बजट सत्र की शुरुआत 23 फरवरी से होगी, जो 20 मार्च तक चलेगा। इस दौरान विधानसभा में कुल 15 बैठकें आयोजित की जाएंगी। बजट 28 फरवरी या 1 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी तीसरी बार बजट पेश करेंगे।

यह खबरें भी पढ़ें..

छत्तीसगढ़ विधानसभा: जल जीवन मिशन पर घिरे मंत्री अरुण साव, विधायक धरमलाल कौशिक अजय चंद्राकर ने उठाए सवाल

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र: APL-BPL राशन कार्ड और जैतूसाव मठ जमीन पर हंगामा; सदन में गलत जानकारी देने का आरोप

पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण 

सत्र के पहले दिन राज्यपाल रामेन डेका सदन को संबोधित करेंगे। उनके अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत होगी। राज्यपाल अपने संबोधन में सरकार की नीतियों, उपलब्धियों और आगे की योजनाओं की जानकारी देंगे। बजट सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार वित्तीय वर्ष के आय-व्यय का विवरण सदन में प्रस्तुत करेगी। इसके साथ ही विकास कार्यों, जनहित से जुड़े मुद्दों और सरकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा होगी।

इस सत्र का पूरा गणित कुछ इस प्रकार है:

  • सत्र की शुरुआत: 23 फरवरी 2025

  • कुल बैठकों की संख्या: 15 दिन

  • सत्र का समापन: 20 मार्च 2025

  • मुख्य एजेंडा: वार्षिक बजट, वित्तीय विधेयक और जनहित के मुद्दे। 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी का 'हैट्रिक' वाला बजट

इस बार की सबसे बड़ी खबर यह है कि प्रदेश के युवा वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपना तीसरा बजट पेश करने जा रहे हैं। राजनीति के गलियारों में चर्चा है कि यह बजट 28 फरवरी या 1 मार्च को सदन की पटल पर रखा जा सकता है। सरकार इस बजट के जरिए प्रदेश की जनता को लुभाने के लिए कई बड़े पिटारे खोल सकती है।

पिछली बार की तरह, इस बार भी उम्मीद है कि 'डिजिटल बजट' पर जोर रहेगा। सरकार का फोकस किसानों की आय, युवाओं के लिए रोजगार और बस्तर-सरगुजा जैसे इलाकों के विकास पर रहने वाला है।

यह खबरें भी पढ़ें..

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, कई नक्सली ढेर होने की खबर

राष्ट्रपति ने संसद में किया छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे का जिक्र, कहा हथियार छोड़ अब पंडुम कैफे चला रहे

विधेयक भी होंगे पेश

इस सत्र में नए विधेयकों के साथ-साथ अनुपूरक बजट पर भी विचार किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कई अहम मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिलेगी। बजट सत्र को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र वित्त मंत्री ओपी चौधरी राज्यपाल रामेन डेका
Advertisment