/sootr/media/media_files/2026/01/29/budget-session-of-chhattisgarh-assembly-will-be-held-from-23rd-february-15-meetings-will-be-held-till-20th-march-2026-01-29-17-22-52.jpg)
Photograph: (the sootr)
NEWS IN SHORT
- छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से 20 मार्च तक चलेगा।
- कुल 15 बैठकें आयोजित होंगी, जिसमें वित्तीय मामलों पर चर्चा होगी।
- राज्यपाल रामेन डेका 23 फरवरी को सदन को संबोधित करेंगे।
- वित्त मंत्री ओपी चौधरी तीसरी बार बजट पेश करेंगे, 28 फरवरी या 1 मार्च को।
- सत्र में नए विधेयकों और अनुपूरक बजट पर भी चर्चा की जाएगी।
NEWS IN DETAIL
RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की तारीखें तय कर दी गई हैं। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बजट सत्र की शुरुआत 23 फरवरी से होगी, जो 20 मार्च तक चलेगा। इस दौरान विधानसभा में कुल 15 बैठकें आयोजित की जाएंगी। बजट 28 फरवरी या 1 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी तीसरी बार बजट पेश करेंगे।
यह खबरें भी पढ़ें..
पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण
सत्र के पहले दिन राज्यपाल रामेन डेका सदन को संबोधित करेंगे। उनके अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत होगी। राज्यपाल अपने संबोधन में सरकार की नीतियों, उपलब्धियों और आगे की योजनाओं की जानकारी देंगे। बजट सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार वित्तीय वर्ष के आय-व्यय का विवरण सदन में प्रस्तुत करेगी। इसके साथ ही विकास कार्यों, जनहित से जुड़े मुद्दों और सरकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा होगी।
इस सत्र का पूरा गणित कुछ इस प्रकार है:
सत्र की शुरुआत: 23 फरवरी 2025
कुल बैठकों की संख्या: 15 दिन
सत्र का समापन: 20 मार्च 2025
मुख्य एजेंडा: वार्षिक बजट, वित्तीय विधेयक और जनहित के मुद्दे।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी का 'हैट्रिक' वाला बजट
इस बार की सबसे बड़ी खबर यह है कि प्रदेश के युवा वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपना तीसरा बजट पेश करने जा रहे हैं। राजनीति के गलियारों में चर्चा है कि यह बजट 28 फरवरी या 1 मार्च को सदन की पटल पर रखा जा सकता है। सरकार इस बजट के जरिए प्रदेश की जनता को लुभाने के लिए कई बड़े पिटारे खोल सकती है।
पिछली बार की तरह, इस बार भी उम्मीद है कि 'डिजिटल बजट' पर जोर रहेगा। सरकार का फोकस किसानों की आय, युवाओं के लिए रोजगार और बस्तर-सरगुजा जैसे इलाकों के विकास पर रहने वाला है।
यह खबरें भी पढ़ें..
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, कई नक्सली ढेर होने की खबर
विधेयक भी होंगे पेश
इस सत्र में नए विधेयकों के साथ-साथ अनुपूरक बजट पर भी विचार किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कई अहम मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिलेगी। बजट सत्र को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us