/sootr/media/media_files/2026/01/29/encounter-chhattisgarh-telangana-border-drg-naxals-3-4-killed-2026-01-29-13-27-54.jpg)
छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। यह मुठभेड़ बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में सुबह 7 बजे से जारी है। जवानों को माओवादियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। ऑपरेशन के दौरान जवानों का नक्सलियों से सामना हो गया।
/sootr/media/post_attachments/bae460e3-b19.png)
3-4 नक्सलियों मारे जाने की खबर
जानकारी के अनुसार 3-4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हांलाकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बीजापुर, सुकमा और तेलंगाना के सीमावर्ती इलाकों में नक्सली सक्रिय हैं। पामेड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों की सक्रियता सबसे ज्यादा देखी जा रही है।
बीजापुर जिले के लंकापल्ली गांव के पास जंगल में नक्सलियों ने 2 IED प्लांट किए थे। सर्चिंग पर निकली जवानों की टीम ने इन IEDs को डिफ्यूज कर दिया है।
/sootr/media/post_attachments/c800c08b-2f5.png)
सड़क किनारे IED बरामद
डीआरजी बीजापुर, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 9वीं वाहिनी और बीडीएस की संयुक्त टीम ने दो आईईडी बरामद किए हैं। ये आईईडी सड़क किनारे लगाए गए थे। कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक आईईडी ब्लास्ट हुआ था, जिसमें राजू मोडियम नामक एक ग्रामीण घायल हो गया था। फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
/sootr/media/post_attachments/7ba924ee-0fa.png)
सर्चिंग पर था सुरक्षा बल
पुलिस के मुताबिक, 29 जनवरी को संयुक्त सुरक्षा बल ईलमिड़ी-लंकापल्ली इलाके में सर्चिंग कर रहे थे। इस दौरान, लंकापल्ली की कच्ची सड़क पर डिमाइनिंग करते हुए उन्हें दो आईईडी मिले। जानकारी के अनुसार, इन आईईडी का वजन 20 से 30 किलोग्राम के आसपास था।
बड़ी गाड़ी ब्लास्ट करने का था प्लान
नक्सलियों ने आईईडी को कमांड स्विच सिस्टम से सड़क के बीचों-बीच लगाया था। उनका मकसद बड़ी गाड़ियों को निशाना बनाना था। जैसे ही सूचना मिली, बीडीएस टीम बीजापुर पहुंची। टीम ने सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए आईईडी को निष्क्रिय किया और सभी आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।
इसके पहले, 25 जनवरी को बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ी में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 6 आईईडी ब्लास्ट हुए थे। इन विस्फोटों में DRG के 11 जवान घायल हो गए थे।
ये खबरें भी पढ़िए...
बीजापुर एनकाउंटर में 6 नक्सली ढेर, 4 महिलाएं शामिल, कमेटी चीफ दिलीप वेंडजा भी मारा गया
छत्तीसगढ़ में 14 नक्सली ढेर, हैदराबाद में हिड़मा के करीबी समेत 20 ने डाले हथियार
बीजापुर में माओवादियों का तांडव: सरेंडर कर चुके नक्सली को घर में घुसकर काटा, सिर से चमड़ी उधेड़ी
बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत, मछली पकड़ने गए पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना!
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us