/sootr/media/media_files/2026/01/03/14-naxalites-encounter-2026-01-03-12-06-28.jpg)
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में नक्सल विरोधी अभियान को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ का मोस्ट वांटेड नक्सली लीडर देवा बारसे ने हैदराबाद में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। देवा के साथ 20 अन्य नक्सलियों ने भी हथियार डाल दिए हैं। इस सरेंडर को नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस, शाम 3 बजे खुलासा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, देवा बारसे अपने साथियों के साथ पहले तेलंगाना के मुलुगु जिले पहुंचा था, जहां से सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हैदराबाद लाया। सरेंडर से जुड़ी पूरी जानकारी दोपहर 3 बजे पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की जाएगी।
माना जा रहा है कि पूछताछ में नक्सल संगठन से जुड़े कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। देवा बारसे को हिड़मा का करीबी माना जाता है।
छत्तीसगढ़ में दो जगह मुठभेड़, 14 नक्सली ढेर
सरेंडर की खबर के बीच छत्तीसगढ़ में शनिवार सुबह दो अलग-अलग इलाकों में मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने कुल 14 नक्सलियों को मार गिराया।
ये खबर भी पढ़ें...
बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में टॉप कमांडर समेत 6 माओवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद, फायरिंग जारी
CG Naxal News: छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ जारी, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर
सुकमा में 12 नक्सली ढेर
सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 12 नक्सली मारे गए। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
बीजापुर में DRG की कार्रवाई
बीजापुर जिले में माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के बाद डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। शनिवार तड़के नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ छिड़ गई।
सुबह करीब 5 बजे से रुक-रुककर गोलीबारी होती रही। मुठभेड़ स्थल से दो नक्सलियों के शव और हथियार बरामद।
सर्च ऑपरेशन अब भी जारी
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। सुरक्षा कारणों से मुठभेड़ के सटीक स्थान और ऑपरेशन में शामिल जवानों की संख्या सार्वजनिक नहीं की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, ऑपरेशन पूरा होने के बाद आधिकारिक जानकारी जारी की जाएगी।
8 दिन पहले ढेर हुआ था 1 करोड़ का इनामी
गौरतलब है कि 25 दिसंबर को ओडिशा के कंधमाल जिले में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें नक्सली संगठन का सेंट्रल कमेटी मेंबर और 1 करोड़ से ज्यादा का इनामी गणेश उईके (69) भी शामिल था। इस मुठभेड़ में दो महिला नक्सली भी मारी गई थीं।
ये खबर भी पढ़ें...
Naxal Encounter: बीजापुर और गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन,4 नक्सलियों को मार गिराया
Naxal Surrender: एक करोड़ के इनामी भूपति समेत 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर, माओवाद को बड़ा झटका
23 टीमों ने चलाया था संयुक्त ऑपरेशन
सुरक्षाबलों को कंधमाल के चाकापाड़ इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें शामिल थीं— 20 स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) टीमें, 2 सीआरपीएफ टीमें, 1 बीएसएफ टीम।
ऑपरेशन कंधमाल के चाकापाड़ थाना क्षेत्र और गंजाम जिले के राम्भा वन क्षेत्र तक फैला था। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में 2 इंसास राइफल और एक 303 राइफल बरामद की गई थी।
नक्सल नेटवर्क पर लगातार दबाव
लगातार हो रहे सरेंडर और एनकाउंटर से साफ है कि छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना में नक्सल नेटवर्क पर दबाव बढ़ता जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां इसे नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक चरण की शुरुआत मान रही हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us