CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्ते, तमनार महिला कांस्टेबल की वर्दी फाड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार। 30 हजार पन्नों की चार्जशीट में भी नहीं भूपेश बघेल का नाम। छरायपुर सेंट्रल जेल में कैदी ने की आत्महत्यार। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

top news of chhattisgarh

तमनार महिला कांस्टेबल की वर्दी फाड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार, चप्पलों की माला पहनाकर निकाला जुलूस

तमनार खनन विवाद. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में JPL कोयला खदान के विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला आरक्षक के साथ अमानवीय व्यवहार के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले के मुख्य आरोपी चित्रसेन साव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

30 हजार पन्नों की चार्जशीट में भी नहीं भूपेश बघेल का नाम, फरार पप्पू बंसल के बयानों से चैतन्य को बनाया आरोपी

Raipur. छत्तीसगढ़ के 3 हज़ार करोड़ रुपए से ज्यादा के शराब घोटाले को लेकर भाजपा ने जिन भूपेश बघेल को कुख्यात किया, उनका नाम 30 हज़ार पन्नों की आखिरी चार्जशीट में भी नहीं आया। ईडी ने हाल ही में कोर्ट में शराब घोटाले की चार्जशीट पेश की है। इसमें 80 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी ने की आत्महत्या, परिजनों के गंभीर आरोप

Raipur. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सेंट्रल जेल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रविवार शाम एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में जेल में बंद था। घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया, वहीं परिजनों ने जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व IAS समेत 30 अधिकारियों की संपत्ति कुर्क

Raipur. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। तत्कालीन आबकारी आयुक्त IAS निरंजन दास समेत 30 आबकारी अधिकारियों की करीब 38.21 करोड़ रुपए की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए इंटरव्यू, 5 दावेदारों को दिल्ली बुलाया

CG News. छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर दिल्ली में एक्सरसाइज होगी। राष्ट्रीय संगठन के बुलावे पर प्रदेश से पांच नेत्रियां शामिल होंगी। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी की मौजूदगी में प्रदेश की नेत्रियों से साक्षात्कार होगा।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ Chhattisgarh CG News छत्तीसगढ़ शराब घोटाला रायपुर सेंट्रल जेल छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस संपत्ति कुर्क top news of chhattisgarh तमनार खनन विवाद
Advertisment