/sootr/media/media_files/2025/07/16/cg-vyapam-exam-cheating-case-congress-formed-10-member-inquiry-committee-the-sootr-2025-07-16-20-32-46.jpg)
छत्तीसगढ़ में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा में सामने आए हाईटेक नकल कांड ने राज्य की परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने संज्ञान लेते हुए 10 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है जो घटना की वस्तुस्थिति की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी।
ये खबर भी पढ़ें... एक नकल ने बदले सारे नियम... अब आधी बांह के कपड़े ही पहन सकेंगे, ज्वेलरी-जूते बैन
नकल कांड का खुलासा कैसे हुआ?
घटना बिलासपुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरकंडा (परीक्षा केंद्र क्रमांक 1309) की है, जहां परीक्षा के दौरान हाईटेक डिवाइसेस से नकल कराने का मामला सामने आया। परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी अनुराधा बाई नामक युवती वॉकी-टॉकी, टैबलेट, मोबाइल और ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से परीक्षा हॉल में बैठी अन्नु सूर्या (रोल नंबर 13091014) को उत्तर भेज रही थी।
एक ऑटो चालक को युवती की गतिविधियों पर संदेह हुआ। उसने तुरंत अपने परिचित एनएसयूआई नेता विकास ठाकुर को जानकारी दी। विकास अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा और युवती को डिवाइसेस के साथ पकड़ा। पूछताछ में युवती ने बताया कि परीक्षा में बैठी परीक्षार्थी उसकी सहेली है।
परीक्षार्थी के पास से मिले हाईटेक उपकरण
परीक्षा स्टाफ को जब सूचना मिली तो उन्होंने कक्ष क्रमांक 7 में बैठी अन्नु सूर्या की तलाशी ली। तलाशी में उसके अंतःवस्त्रों में छुपाए गए हिडन कैमरा और माइक्रो स्पीकर जैसी हाईटेक डिवाइसेस बरामद हुईं, जिनका इस्तेमाल परीक्षा में उत्तर प्राप्त करने के लिए किया जा रहा था।
घटना का वीडियो भी मौके पर मौजूद युवकों ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इससे परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर समाज में चिंता बढ़ गई है।
व्यापमं ने की सख्त कार्रवाई
व्यापमं ने मामले को गंभीर मानते हुए "जीरो टॉलरेंस नीति" के तहत परीक्षार्थी अन्नु सूर्या के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। साथ ही, तकनीकी स्तर पर भी परीक्षा प्रणाली की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोहराई न जाएं।
कांग्रेस की 10 सदस्यीय जांच समिति
कांग्रेस ने इस मामले की गहराई से जांच के लिए पूर्व संसदीय सचिव यू.डी. मिंज की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय समिति बनाई है। इसमें पूर्व विधायक, पीसीसी पदाधिकारी और एनएसयूआई के प्रतिनिधि शामिल हैं। समिति, संबंधित छात्रों, उनके परिजनों और परीक्षा केंद्र स्टाफ से बातचीत कर निष्पक्ष रिपोर्ट तैयार करेगी।
1️⃣ नकल का हाईटेक तरीका: 2️⃣ NSUI की सतर्कता: 3️⃣ कांग्रेस की जांच समिति: 4️⃣ FIR और व्यापमं की कार्रवाई: 5️⃣ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल: |
ये खबर भी पढ़ें... फिल्म 'गुलाम' की नकल में चलती ट्रेन के सामने लगाई दौड़, रेलवे पुलिस तलाश में जुटी
जांच समिति में शामिल सदस्य:
- यू.डी. मिंज (संयोजक)
- विनय भगत
- आरती सिंह (पीसीसी महामंत्री)
- नीरज पांडे (एनएसयूआई अध्यक्ष)
- मनोज सागर यादव (जिला कांग्रेस अध्यक्ष)
- विनयशील (नगर पंचायत अध्यक्ष, कुनकुरी)
- अमित शर्मा (एनएसयूआई उपाध्यक्ष)
- हिमांशु जायसवाल
- विकास सिंह ठाकुर (एनएसयूआई महासचिव)
- मयंक सिंह गौतम (प्रदेश सचिव, एनएसयूआई)
परीक्षा प्रणाली पर उठे सवाल
इस हाईटेक नकल कांड ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं। राज्य में व्यापमं की परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रवेश और निगरानी प्रणाली में तकनीकी सुधारों की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧