/sootr/media/media_files/2025/10/28/weather-and-syclone-in-cg-2025-10-28-09-29-43.jpg)
Photograph: (the sootr)
RAIPUR. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे साइक्लोन मोंथा (Cyclone Montha) का असर देखा जा रहा है। इस साइक्लोन ने छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोन के कारण राज्य के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश (Heavy Rain) और तेज हवाएं (Strong Winds) चलने का अनुमान है।
इसका असर 28 और 29 अक्टूबर को सबसे ज्यादा महसूस किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
मानसून का प्रदेश से विदा होना
छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई हो चुकी है। मोंथा चक्रवात (Montha Cyclone) ने मौसम को एक बार फिर बदल दिया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। खासकर बेलगहना में 3 सेंटीमीटर और पिपरिया, कशडोल, अंतागढ़, छुईखदान और भिंभोरी में 1 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है।
यह खबरें भी पढ़ें...
28 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में SIR सर्वे की शुरुआत, घर-घर जाएगी टीम, वोटर लिस्ट की होगी सटीकता की जांच
छत्तीसगढ़ में महतारी की मूर्ति तोड़ने पर बवाल, CM साय बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
छत्तीसगढ़ में साइक्लोन मोंथा के असर और बारिश को ऐसे समझें
|
रायपुर में मौसम का हाल
राजधानी रायपुर (Raipur) में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई और आसमान में घने बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार, आज रायपुर में बादल गरजने और चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस (25-30°C) के बीच रहने का अनुमान है।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में 30 फीसदी डॉक्टरों के सहारे मेडिकल सिस्टम, खाली पड़े हैं विशेषज्ञों के पद, मरीज बेहाल
छत्तीसगढ़ वन विभाग में 1484 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती फिर से शुरू, 28 अक्टूबर से होगी परीक्षा
दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है और तेज हवाओं का सिलसिला भी जारी रहेगा। हवाओं की गति 60-70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है और कुछ स्थानों पर यह 80 किमी प्रति घंटे तक भी हो सकती है। यह स्थिति 29 अक्टूबर तक बनी रह सकती है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/images/2025/10/27/article/image/cyclone-1761522187680-843237.jpg)