CG Weather Update: प्रदेश में गिरेगा 3 डिग्री पारा, हाइपोथर्मिया की चपेट में आ रहे मासूम, घने कोहरे का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। सरगुजा के मैनपाट और पेंड्रा में न्यूनतम तापमान गिरने से ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गई हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-weather-update-surguja-bilaspur-fog-alert-hypothermia-cases the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड ने अपने तेवर और तीखे कर लिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में सरगुजा संभाग के कई जिलों और बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने की प्रबल संभावना है।

वहीं, अगले तीन दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके बाद तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है।

10 डिग्री से नीचे पहुंचा कई शहरों का पारा

स्थानन्यूनतम तापमान (°C)स्थिति
अंबिकापुर5.6°Cप्रदेश में सबसे ठंडा
मैनपाट4.0°Cओस जमकर बर्फ बनी
पेंड्रा7.0°Cकड़ाके की ठंड
दुर्ग9.0°Cशीतलहर का असर
रायपुर9.8°Cठिठुरन बढ़ी

CG Weather News

ये खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में शीतलहर का अलर्ट: अगले तीन दिन कड़ाके की ठंड, इन इलाकों में और गिरेगा पारा!

CG Weather Update: बर्फ की चादर में लिपटा मैनपाट-पेंड्रा, प्रदेश के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

रायपुर में 9.8 डिग्री सेल्सियस

पिछले 24 घंटे में प्रदेश का सबसे अधिकतम तापमान दुर्ग में 29.4 डिग्री और सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 5.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इससे साफ है कि उत्तर छत्तीसगढ़ में ठंड का असर सबसे ज्यादा बना हुआ है।

मैनपाट और पेंड्रा में पाला

सरगुजा जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट में रविवार सुबह ओस जमकर बर्फ में तब्दील हो गई। पाट क्षेत्र से लेकर आसपास के मैदानी इलाकों में भी पाले की मोटी परत देखने को मिली।

इसी तरह पेंड्रा इलाके में भी ओस की बूंदें जमकर बर्फ बनी, जिससे सुबह के समय पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में नजर आया।

दुर्ग संभाग में शीतलहर का असर

मौसम विभाग ने बताया कि दुर्ग संभाग में एक-दो स्थानों पर शीतलहर का प्रभाव दर्ज किया गया है। ठंडी हवाओं और कम तापमान के कारण ठिठुरन और बढ़ गई है।

कोहरे से बिगड़ी विजिबिलिटी, हाईवे पर खतरा

सुबह और देर रात घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सरगुजा में सुबह 9 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। पेंड्रा में विजिबिलिटी घटकर 30 मीटर।

प्रतापपुर इलाके में विजिबिलिटी सिर्फ 20 मीटर तक रह गई। रायगढ़ के पुसौर ब्लॉक, छाल और सूरजगढ़ क्षेत्र में भी सुबह तक कोहरा छाया रहा।

कोहरे के कारण हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर हादसों का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

Chhattisgarh Weather
सरगुजा में जमी बर्फ

ये खबरें भी पढ़ें...

CG Weather Update: सरगुजा-बिलासपुर में घने कोहरे का अलर्ट, रायपुर में छाई धुंध; जानें अगले 48 घंटों का हाल

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: उत्तर से आ रही सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, मैनपाट में पारा 4 डिग्री तक गिरा, जानें मौसम का हाल

अमरकंटक में बर्फ की चादर

छत्तीसगढ़ से सटे अमरकंटक में रामघाट, माई की बगिया और श्रीयंत्र मंदिर सहित कई इलाकों में सुबह बर्फ की चादर बिछी नजर आई। पर्यटकों के लिए यह नजारा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

हाइपोथर्मिया के 400 से ज्यादा मामले

कड़ाके की ठंड का असर बच्चों की सेहत पर गंभीर रूप से पड़ रहा है। बीते एक महीने में रायपुर के अंबेडकर अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में हाइपोथर्मिया के 400 से अधिक मामले सामने आए हैं।

बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञों के अनुसार:

  • बच्चों का शरीर वयस्कों की तुलना में जल्दी ठंडा हो जाता है
  • नवजात शिशुओं की मांसपेशियां कम विकसित होती हैं
  • सीजेरियन डिलीवरी से जन्मे शिशुओं में हाइपोथर्मिया का खतरा अधिक रहता है

डॉक्टरों का कहना है कि पर्याप्त सावधानी नहीं बरतने पर कई बच्चों को NICU और SNCU में भर्ती कर इलाज करना पड़ रहा है। अचानक शरीर का तापमान गिरना हाइपोथर्मिया का प्रमुख लक्षण है।

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट cg Weather News CG Weather Update मैनपाट छत्तीसगढ़ में शीतलहर
Advertisment