CG Weather Update: उत्तर से आ रही सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, मैनपाट में पारा 4 डिग्री तक गिरा, जानें मौसम का हाल

उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। मैनपाट में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे वहां ओस की बूंदें बर्फ बन गई हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में विजिबिलिटी घटकर 20-30 मीटर रह गई है।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-weather-update-cold-wave-manpat-temperature-drop-hypothermia the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Weather Update: उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्सों में शीतलहर का असर साफ नजर आ रहा है। सरगुजा, मैनपाट, पेंड्रा, अंबिकापुर सहित कई इलाकों में तापमान तेजी से गिरा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। 

छत्तीसगढ़ का 'शिमला' कहे जाने वाले मैनपाट में पारा गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। यहां पैरावट पर ओस की बूंदें जमने से सुबह बर्फ की सफेद चादर दिखाई दी।

ये खबर भी पढ़ें... CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में शीतलहर कमजोर, लेकिन ठंड बरकरार; 4 दिनों बाद फिर गिरेगा पारा

प्रमुख शहरों का तापमान

शहरतापमान (°C)
मैनपाट4.0
अंबिकापुर5.8
पेंड्रा रोड7.0
रायपुर8.3
दुर्ग9.0
जगदलपुर9.5
बिलासपुर10.7

ये खबर भी पढ़ें... CG Weather Update: प्रदेश में ठंड का कहर जारी, बच्चों की सेहत पर बढ़ा खतरा, अमरकंटक में जमी बर्फ

CG Weather Update
अमरकंटक में बर्फ

विजिबिलिटी 20 मीटर तक पहुंची

प्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे परिवहन पर गहरा असर पड़ा है।

  • पेंड्रा: यहां विजिबिलिटी घटकर केवल 30 मीटर रह गई। वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा।
  • सरगुजा (प्रतापपुर): धुंध के कारण दृश्यता घटकर 20 मीटर तक पहुंच गई।
  • रायगढ़: पुसौर और सूरजगढ़ इलाकों में सुबह 9 बजे तक घना कोहरा छाया रहा।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, विजिबिलिटी 20 मीटर तक घटी, शीतलहर का अलर्ट

सेहत पर भारी पड़ रही ठंड

बदलते मौसम और कड़ाके की ठंड का सबसे बुरा असर बच्चों की सेहत पर दिख रहा है। पिछले एक महीने में रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में 400 से ज्यादा हाइपोथर्मिया के मामले सामने आए हैं।

नवजात शिशुओं और सीजेरियन डिलीवरी से जन्मे बच्चों को ठंड के कारण सांस लेने में तकलीफ और शरीर ठंडा होने जैसी समस्याओं के चलते भर्ती करना पड़ रहा है।

रायपुर में दिन और रात के तापमान में 17 डिग्री सेल्सियस का अंतर है। दिन में धूप के बाद रात में अचानक गिरने वाला पारा वायरल फीवर और सर्दी-खांसी का कारण बन रहा है।

CG Weather news
मैनपाट में जमी बर्फ

ये खबर भी पढ़ें... CG Weather Update: अगले 5 दिन तक नहीं बदलेगा मौसम, अमरकंटक और मैनपाट में जमी बर्फ, जानें आपके शहर का हाल

मौसम पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर से आ रही सूखी और ठंडी हवाओं के कारण अगले 48 घंटों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि, इसके बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की मामूली वृद्धि हो सकती है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान दुर्ग (30°C) में और सबसे कम अंबिकापुर (5.8°C) में दर्ज किया गया है।

सावधानी के लिए कुछ सुझाव:

सुबह और शाम के समय बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़ों से पूरी तरह ढंक कर रखें। अलाव जलाते समय बंद कमरों में वेंटिलेशन का ध्यान रखें। कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय फॉग लाइट का उपयोग करें और गति सीमित रखें।

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट अंबिकापुर cg Weather News CG Weather Update मैनपाट छत्तीसगढ़ में शीतलहर
Advertisment