/sootr/media/media_files/2025/08/11/cgbse-blacklist-120-teachers-the-sootr-2025-08-11-18-55-15.jpg)
CGBSE banned 120 teachers: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गंभीर लापरवाही के मामले में 120 शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की है। मंडल ने इन शिक्षकों को 2 से लेकर 6 साल तक किसी भी तरह के परीक्षा या मंडल कार्य करने से प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही, इनके खिलाफ वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की अनुशंसा भी स्कूल शिक्षा विभाग से की गई है।
ये खबर भी पढ़ें... CGBSE Result 2025 : दूसरे चरण का मूल्यांकन... जल्द ही जारी होगा रिजल्ट
मामला कैसे खुला?
छात्रों के अंकों में बड़े पैमाने पर बदलाव पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) के दौरान सामने आया। इस साल 30 हजार से ज्यादा कॉपियों का रिवैल्यूएशन कराया गया। कई मामलों में 20 से लेकर 50 तक अंक बढ़ गए।
एक कक्षा 10 के छात्र के सोशल साइंस पेपर में 50 से ज्यादा अंक की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद संबंधित शिक्षक पर 6 साल का प्रतिबंध लगाया गया। कई शिक्षकों की कॉपियों में 41 से 49 अंकों की वृद्धि पाई गई।
सबसे ज्यादा गड़बड़ी कहां हुई?
सोशल साइंस में सबसे ज्यादा गलतियां — सिर्फ इस विषय में 16 शिक्षकों पर कार्रवाई। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, विज्ञान समेत कई विषयों में अंकों में भारी बदलाव।
कक्षा 10वीं में कार्रवाई
- 6 शिक्षकों को 5 साल का प्रतिबंध और वेतन वृद्धि रोकने की सजा।
- 59 शिक्षकों को 3 साल का प्रतिबंध, अंकों में 20–40 तक की वृद्धि पाई गई।
कक्षा 12वीं में कार्रवाई
- 54 शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की अनुशंसा।
- 7 शिक्षकों को 5 साल तक मंडल के कार्य से वंचित किया गया।
- 47 शिक्षकों को 3 साल का प्रतिबंध, वेतन वृद्धि रोकने का प्रस्ताव भेजा गया।
परीक्षा मूल्यांकन में गड़बड़ी
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन मामले में 5 अहम बिंदु:
|
120 शिक्षकों पर बैन CG News
ये खबर भी पढ़ें... इस प्रदेश में निकली सैकड़ों पदों पर शिक्षक भर्ती, जानें सैलरी और आवेदन की प्रक्रिया
क्या है अगला कदम?
माशिमं ने साफ किया है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निगरानी और कड़े नियम लागू किए जाएंगे।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧