CGBSE ने घोषित किया D.El.Ed एग्जाम रिजल्ट 2025, देखें अपना स्कोर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने D.El.Ed 2025 प्रथम व द्वितीय वर्ष का परिणाम घोषित किया। परीक्षार्थी www.cgbse.nic.in पर रोल नंबर से रिजल्ट देख सकते हैं।
D.El.Ed exam result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE), रायपुर द्वारा डीएलएड (Diploma in Elementary Education) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2025 का परिणाम आज आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाकर रोल नंबर दर्ज कर देख सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपने अंकपत्र और प्रमाणपत्र संस्थान से निर्धारित तिथि पर प्राप्त करें। यदि किसी छात्र को अपने परिणाम में त्रुटि दिखाई दे, तो वह संबंधित संस्थान या मंडल कार्यालय से संपर्क कर सकता है।
परिणाम घोषित: डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष 2025 के मुख्य/अवसर परीक्षा परिणाम CGBSE ने जारी किए।
वेबसाइट पर उपलब्ध: परीक्षार्थी अपना रोल नंबर डालकर www.cgbse.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।
प्रथम वर्ष के आंकड़े: कुल 7229 परीक्षार्थी पंजीकृत – 3825 बालक और 3404 बालिकाएं शामिल थीं।
द्वितीय वर्ष के आंकड़े: कुल 7170 परीक्षार्थी – 3438 बालक और 3732 बालिकाओं ने परीक्षा दी।
ऑनलाइन प्रक्रिया सरल: परीक्षार्थियों को ऑनलाइन परिणाम देखने की आसान सुविधा मिली है।
परीक्षार्थियों में खुशी की लहर
परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही परीक्षार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अनेक शिक्षण संस्थानों में छात्रों ने उत्साहपूर्वक परिणाम देखा और एक-दूसरे को बधाइयां दीं।