/sootr/media/media_files/2025/07/23/cgbse-declared-d-el-ed-exam-result-2025-the-sootr-2025-07-23-11-47-07.jpg)
D.El.Ed exam result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE), रायपुर द्वारा डीएलएड (Diploma in Elementary Education) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2025 का परिणाम आज आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाकर रोल नंबर दर्ज कर देख सकते हैं।
परीक्षा में कुल 14,399 परीक्षार्थी हुए शामिल
डीएलएड प्रथम वर्ष में इस वर्ष 3825 बालक और 3404 बालिकाएं,
इस प्रकार कुल 7229 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।
वहीं, द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 3438 बालक और 3732 बालिकाएं,
इस प्रकार कुल 7170 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
ये खबर भी पढ़ें... CG Vyapam: आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
परिणाम देखने की प्रक्रिया
- छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी:
- आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाएं।
- “D.El.Ed Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर दर्ज करें।
- “सबमिट” पर क्लिक करते ही परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- छात्र चाहें तो उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें... BA.B.Ed और B.Sc.B.Ed में 12वीं से होगा एडमिशन, व्यापमं नहीं लेगी परीक्षा
शिक्षा मंडल की ओर से निर्देश
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपने अंकपत्र और प्रमाणपत्र संस्थान से निर्धारित तिथि पर प्राप्त करें। यदि किसी छात्र को अपने परिणाम में त्रुटि दिखाई दे, तो वह संबंधित संस्थान या मंडल कार्यालय से संपर्क कर सकता है।
|
परीक्षार्थियों में खुशी की लहर
परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही परीक्षार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अनेक शिक्षण संस्थानों में छात्रों ने उत्साहपूर्वक परिणाम देखा और एक-दूसरे को बधाइयां दीं।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧