CGMSC 411 करोड़ के खरीदी घोटाले में गिरफ्तार अफसरों के ये हैं गुनाह

CGMSC reagent purchase scam EOW action : छत्तीसगढ़ CGMSC घोटाला मामले में 5 अधिकारियों को EOW ने गिरफ्तार किया है। इन सभी अधिकारियों को पूछताछ के लिए शुक्रवार को EOW दफ्तर बुलाया गया था।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
CGMSC reagent purchase scam EOW action the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CGMSC reagent purchase scam EOW action : छत्तीसगढ़ CGMSC घोटाला मामले में 5 अधिकारियों को EOW ने गिरफ्तार किया है। इन सभी अधिकारियों को पूछताछ के लिए शुक्रवार को EOW दफ्तर बुलाया गया था। इसके बाद उन्हें देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। रायपुर के स्पेशल कोर्ट में आज यानी शनिवार 22 मार्च 2025 उन्हें पेश कर रिमांड मांगी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... CG Breaking : छत्तीसगढ़ के कवि-कथाकार शुक्ल को ज्ञानपीठ पुरस्कार

उल्लेखनीय है कि CGMSC महाप्रबंधक तकनीशियन के पद पर रहे बसंत कुमार कौशिक, जीएम तकनीशियन कमलकांत पाटनवार, बायोमेडिकल इंजीनियर दीपक कुमार बंधे, शिरौद्र रावतिया और स्वास्थ्य विभाग स्टोर इंचार्ज डॉ. अनिल परसाई को गिरफ्तार किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... सीजीएमएससी के दो महाप्रबंधक भी गिरफ्तार , करोड़ों का है घोटाला

गिरफ्तार अफसरों का घोटाले में ये था रोल

बसंत कौशिक, जीएम तकनीशियन CGMSC

जिम्मेदारी: टेंडर कमेटी के अहम सदस्य। कौन सा उपकरण या रीएजेंट खरीदना है। कितनी जरूरत है। उसमें क्या स्पेसिफिकेशन होना चाहिए। ये तय करना और कंडीशन के हिसाब बदलाव करने का अधिकार।

डॉ. अनिल परसाई, स्वास्थ्य विभाग स्टोर इंचार्ज

जिम्मेदारी: राज्य के अस्पतालों में कौन सी दवा-उपकरण की जरूरत है। कितनी कमी है। इसका आकलन कर उसी हिसाब से CGMSC से मंगवाने की सिफारिश करना।

ये खबर भी पढ़ें... सरकार की नहीं उतरी चुनाव की खुमारी , जनसुनवाई शुरू करना भूले अफसर

शिरौद्र रावतिया, बायोमेडिकल इंजीनियर CGMSC

जिम्मेदारी: जो भी उपकरण या रीएजेंट सप्लायर दे रहा है, उसकी गुणवत्ता सही है या नहीं। इसकी जांच करने के अलावा टेंडर कमेटी में सदस्य रहकर खरीदी का ऑर्डर देना।

कमलकांत पाटनवार, जीएम तकनीशियन CGMSC

जिम्मेदारी: टेंडर कमेटी के अहम सदस्य। कौन सा उपकरण या रीएजेंट खरीदना है। कितनी जरूरत है। उसमें क्या स्पेसिफिकेशन होना चाहिए। ये तय करना और कंडीशन के हिसाब बदलाव करने का अधिकार।

ये खबर भी पढ़ें... राजस्व निरीक्षक प्रमोशन घोटाले की EOW-ACB ने की FIR दर्ज

CGMSC Scam | छत्तीसगढ़ न्यूज | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today | Action of ACB and EOW in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ ईओडब्ल्यू

cg news in hindi CGMSC Scam CGMSC छत्तीसगढ़ ईओडब्ल्यू cg news hindi cg news live CG News छत्तीसगढ़ न्यूज Action of ACB and EOW in Chhattisgarh cg news today cg news live news