/sootr/media/media_files/2025/03/21/BnvIAf7S8qJm4QyZOdxx.jpg)
EOW-ACB filed FIR in Revenue Inspector promotion scam : छत्तीसगढ़ में पटवारी से राजस्व निरीक्षक के पद पर प्रमोशन के लिए हुई भर्ती परीक्षा घोटाले मामले में EOW-ACB ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उल्लेखनीय है कि घोटाला सामने आने के बाद केडी कुंजाम की अध्यक्षता वाली कमेटी ने जांच रिपोर्ट में इस बात की अनुशंसा की थी। इसके बाद GAD ने मामले को जांच और कार्रवाई के लिए EOW/ACB को सौंप दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... HDFC बैंक मैनेजर गिरफ्तार, चेक के सहारे ग्राहकों के निकाले 83 लाख रुपए
पटवारियों ने की शिकायत तब खुला मामला
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के शपथ ग्रहण करने के 6 दिन बाद ही पटवारी से राजस्व निरीक्षक के 90 रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए विभागीय भर्ती परीक्षा हुई थी। हालांकि, परीक्षा के पहले ही इस बात का खुलासा हो गया कि परीक्षा का पेपर लीक कर दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... CG BREAKING : ओले गिरे, बर्फ की चादर बिछी...बिजली गिरने से एक की मौत
इस दौरान यह बात सामने आई कि चयनित 22 अभ्यर्थियों को एक जगह बैठाकर परीक्षा ली गई और फिर इन सभी का चयन किया गया। पटवारियों और तहसीलदारों के संगठन ने गड़बड़ियों की जानकारी मिलने पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी। मगर तब इस पर ध्यान नहीं दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें... BJP के नवीन अग्रवाल बने जिला पंचायत अध्यक्ष,चंद्राकर को 2 वोट से हराया
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने एक जवान की जान ली, फोर्स ने 30 नक्सलियों को मार गिराया
CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today | छत्तीसगढ़ न्यूज | छत्तीसगढ़ एसीबी कार्रवाई | छत्तीसगढ़ ईओडब्ल्यू