नक्सलियों ने एक जवान की जान ली, फोर्स ने 30 नक्सलियों को मार गिराया

Dantewada Bijapur border Naxalite encounter : दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर फोर्स ने 26 और कांकेर में 4 नक्सलियों को मार गिराया है। गृहमंत्री अमित शाह ने फोर्स की सफलता पर बधाई दी है। हालांकि, इस मुहिम में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Dantewada Bijapur border Naxalite encounter the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Dantewada Bijapur border Naxalite encounter : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर फोर्स ने 26 और कांकेर में 4 नक्सलियों को मार गिराया है। इनके शव बरामद कर लिए गए हैं। बड़ी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।

इस मुहिम में डीआरजी ( डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान शहीद हो गया है। नक्सलियों के कोर इलाके में फोर्स घुसी है। जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेर रखा है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। गृहमंत्री अमित शाह ने फोर्स की सफलता पर बधाई दी है।

ये खबर भी पढ़ें... 10-16 साल से काम कर रहे संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी होंगे नियमित

IED ब्लास्ट की चपेट में आए दो जवान

उधर, नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर स्थित थुलथुली इलाके में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान जख्मी है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। यहां भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी के आधार पर दंतेवाड़ा, बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया।

ये खबर भी पढ़ें... बेशकीमती जमीनों को औने-पौने दाम पर बांट रही विष्णुदेव साय सरकार

एक दिन पहले जवानों ने एंड्री इलाके को घेर लिया था। इसके बाद गुरुवार की सुबह से ही जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव का कहना है कि मुठभेड़ जारी है। उधर, दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के अनुसार हिरोली से जवान निकले हैं। मुठभेड़ चल रही है।

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस नेता रेप के आरोप में गिरफ्तार, इंस्टा पर हुई थी दोस्ती

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर 1 महीने पहले 1000 से ज्यादा जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था। सभी 31 के शव बरामद कर लिए गए थे। मुठभेड़ बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई थी। इस मुठभेड़ में DRG और STF के एक-एक जवान शहीद हुए थे।

ये खबर भी पढ़ें... पेट्रोल घोटाला : बिना गाड़ी चले 6 महीने में 6 लाख के पेट्रोल की खपत

 

छत्तीसगढ़ नक्सली मुठभेड़ | दंतेवाड़ा न्यूज | दंतेवाड़ा न्यूज इन हिंदी | Chhattisgarh Naxalite encounter | Naxalite encounter in Bijapur

दंतेवाड़ा न्यूज Naxalite Encounter छत्तीसगढ़ नक्सली मुठभेड़ Naxalite encounter in Bijapur Chhattisgarh Naxalite encounter दंतेवाड़ा न्यूज इन हिंदी