/sootr/media/media_files/2025/03/19/4T3YB4sgfKYXa9H2zSAd.jpg)
Higher Education Department Petrol Scam : सरकारी गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने के नाम पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार होने का मामला सामने आया है। घोटाला करने वाले उच्च शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड-2 बाबू आकाश श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है।
ASI गाली दे रहा था, जवान ने 18 गोलियां मारीं, पहली माथे पर,15 सीने में
फर्जी कर्मचारियों के नाम पर वेतन भी निकाला
जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में अपर संचालक की गाड़ी बिना चले ही 6 महीने में 6 लाख रुपए का पेट्रोल खपत कर गई। इस गड़बड़ी का मास्टरमाइंड बाबू आकाश श्रीवास्तव था। उसने सुनियोजित तरीके से कूटरचना कर करीब 18.55 लाख रुपए का गबन किया।
हेयर स्टाइल पर कमेंट किया तो नाबालिग ने 9वीं के छात्र को मारे चाकू,मौत
इसके अलावा इसी कार्यालय में चार फर्जी कर्मचारियों के नाम पर 10 महीने तक वेतन देने 10-10 हजार रुपए निकाले गए। उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि आकाश श्रीवास्तव ने अनधिकृत रूप से गैरमौजूद रहते हुए वित्तीय अनियमितताओं को अंजाम दिया, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 का उल्लंघन है। इस आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उनका मुख्यालय नवा रायपुर स्थित उच्च शिक्षा संचालनालय निर्धारित किया गया है।
महिला कैबिनेट मंत्री को गाली देने वाला जनपद अध्यक्ष का पति गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि इस घोटाले के सामने आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं।
FAQ
आयुर्वेदिक कॉलेज यौन शोषण का मुद्दा विधानसभा में उठा...प्राचार्य आरोपी