पेट्रोल घोटाला : बिना गाड़ी चले 6 महीने में 6 लाख के पेट्रोल की खपत

Higher Education Department Petrol Scam : छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में एक बाबू ने बड़े घोटाले को अंजाम दिया है। मामले का खुलासा होने पर बाबू का सस्पेंड कर दिया गया है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Higher Education Department Petrol Scam the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Higher Education Department Petrol Scam : सरकारी गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने के नाम पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार होने का मामला सामने आया है। घोटाला करने वाले उच्च शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड-2 बाबू आकाश श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है।

ASI गाली दे रहा था, जवान ने 18 गोलियां मारीं, पहली माथे पर,15 सीने में

फर्जी कर्मचारियों के नाम पर वेतन भी निकाला

जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में अपर संचालक की गाड़ी बिना चले ही 6 महीने में 6 लाख रुपए का पेट्रोल खपत कर गई। इस गड़बड़ी का मास्टरमाइंड बाबू आकाश श्रीवास्तव था। उसने सुनियोजित तरीके से कूटरचना कर करीब 18.55 लाख रुपए का गबन किया।

हेयर स्टाइल पर कमेंट किया तो नाबालिग ने 9वीं के छात्र को मारे चाकू,मौत

 

इसके अलावा इसी कार्यालय में चार फर्जी कर्मचारियों के नाम पर 10 महीने तक वेतन देने 10-10 हजार रुपए निकाले गए। उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि आकाश श्रीवास्तव ने अनधिकृत रूप से गैरमौजूद रहते हुए वित्तीय अनियमितताओं को अंजाम दिया, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 का उल्लंघन है। इस आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उनका मुख्यालय नवा रायपुर स्थित उच्च शिक्षा संचालनालय निर्धारित किया गया है।

महिला कैबिनेट मंत्री को गाली देने वाला जनपद अध्यक्ष का पति गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि इस घोटाले के सामने आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं। 

FAQ

सरकारी गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने के घोटाले में कुल कितने रुपए का गबन हुआ था ?
सरकारी गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने के घोटाले में कुल 18.55 लाख रुपए का गबन हुआ था।
घोटाले का मास्टरमाइंड कौन था और उसे क्या सजा दी गई ?
घोटाले का मास्टरमाइंड सहायक ग्रेड-2 बाबू आकाश श्रीवास्तव था, जिसे निलंबित कर दिया गया और उनका मुख्यालय नवा रायपुर स्थित उच्च शिक्षा संचालनालय निर्धारित किया गया है।
इस घोटाले में किस नियम का उल्लंघन किया गया था ?
इस घोटाले में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 का उल्लंघन किया गया था।

आयुर्वेदिक कॉलेज यौन शोषण का मुद्दा विधानसभा में उठा...प्राचार्य आरोपी

रायपुर न्यूज CG News उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ उच्च शिक्षा विभाग Department of Higher Education cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live