/sootr/media/media_files/2025/01/21/RNpUxrhQKRQvRcudVu5V.jpg)
Murder of class 9th student in Raipur : हेयर स्टाइल पर कमेंट किया तो कक्षा 9वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना राजधानी रायपुर की है। वारदात को अंजाम देने वाला नाबालिग है। आरोपी ने चाकू से सीने पर कई वार किए। घटना के बाद घायल नाबालिग को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
CGPSC घोटाले में 2 अफसरों को गिरफ्तार करेगी CBI ,राज्यपाल ने दी अनुमति
एक सप्ताह से एक- दूसरे पर कर रहे थे कमेंट्स
गुढ़ियारी थाना प्रभारी के अनुसार 2 दोस्तों के बीच हेयर स्टाइल को लेकर पिछले एक सप्ताह से कमेंटबाजी चल रही थी। इसी बात को लेकर मंगलवार यानी 21 जनवरी 2025 को स्कूल जाते समय छात्र (नाबालिग) ने अपने नाबालिग दोस्त की छाती पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया। घायल नाबालिग छात्र की हॉस्पिटल में मौत हो गई। आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। उनका कहना है कि जिसका मर्डर हुआ है, वह यूनिफॉर्म में था और स्कूल जा रहा था।
शराब घोटाले में लखमा को जेल, बोले- 2-5-10...कितने साल जेल में रखेंगे
FAQ
CG Breaking : ओडिशा बॉर्डर पर 14 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी भी शामिल
जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला