आयुर्वेदिक कॉलेज यौन शोषण का मुद्दा विधानसभा में उठा...प्राचार्य आरोपी

बीजेपी विधायक भावना बोहरा ने कहा कि शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जीआर चतुर्वेदी पर साल 2018 में एक महिला प्रोफेसर ने सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया था, लेकिन इस मामले को दबाया जा रहा है।

author-image
Marut raj
New Update
Raipur Ayurvedic Medical College Sexual Harassment Case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur Ayurvedic Medical College Sexual Harassment Case : रायपुर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में हुए सेक्सुअल हरासमेंट का मुद्दा विधानसभा में उठा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बीजेपी विधायक भावना बोहरा ने इस मामले में अब तक कार्रवाई नहीं करने का कारण पूछा। 

ASI गाली दे रहा था, जवान ने 18 गोलियां मारीं, पहली माथे पर,15 सीने में

साल 2018 में लगा था आरोप, अब तक कार्रवाई नहीं

बीजेपी विधायक भावना बोहरा ने कहा कि शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जीआर चतुर्वेदी पर साल 2018 में एक महिला प्रोफेसर ने सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया था, लेकिन इस मामले को दबाया जा रहा है।

CM साय ने PM को सौंपा बस्तर के विकास का रोडमैप, नक्सल मामले पर भी चर्च

विधायक बोहरा का कहना था कि विशाखा कमेटी ने जांच शुरू की तो मामले की जांच समिति में शामिल सरोज परहते को हटा दिया गया। जांच में डॉ. जीआर चतुर्वेदी दोषी पाया गया, फिर भी उनका प्रमोशन किया गया। विधायक बोहरा ने दोनों विषयों को लेकर कारण पूछा और कार्रवाई की मांग की है। 

महिला कैबिनेट मंत्री को गाली देने वाला जनपद अध्यक्ष का पति गिरफ्तार

 

तीन दिन के अंदर कार्रवाई की आश्वासन

इस पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि घटना दुर्भाग्यजनक है, सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्देश दिया है। हम 3 दिनों के भीतर इस मामले में कर्रवाई करने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जीआर चतुर्वेदी पर महिला प्रोफेसर के साथ अश्लील गाली गलौज करने का आरोप लगा था।

हेयर स्टाइल पर कमेंट किया तो नाबालिग ने 9वीं के छात्र को मारे चाकू,मौत

Raipur Crime News sexual harassment case raipur news in hindi भावना बोहरा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल CG Health Minister Shyam Bihari Jaiswal मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आरोप Bhavna Bohra पंडरिया बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा minister Shyam Bihari Jaiswal allegation cg news in hindi रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र cg news hindi Raipur News cg news live CG News cg news today cg news live news