ASI गाली दे रहा था, जवान ने 18 गोलियां मारीं, पहली माथे पर,15 सीने में

रायपुर के मुड़ीपार स्थित ITBP 38वीं बटालियन ( भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल ) कैंप में ASI की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। ASI बार-बार कांस्टेबल को गालियां देते थे।

author-image
Marut raj
New Update
Raipur ITBP camp constable ASI shot dead the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur ITBP camp constable ASI shot dead : रायपुर के मुड़ीपार स्थित ITBP 38वीं बटालियन ( भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल ) कैंप में ASI की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। कांस्टेबल ने इंसास राइफल से  ASI को 18 गोलियां मारी थीं। इसमें कॉन्स्टेबल ने एएसआई के माथे पर पहली गोली मारी और फिर सीने पर 15 गोलियां मारी, जबकि 2 गोलियां इधर-उधर चलाईं।

ये खबर भी पढ़ें... नवा रायपुर में मंत्रियों के खाली बंगलों में 35 लाख की रंगाई पुताई

 

घटना सोमवार सुबह 9 बजे की है। मॉर्निंग परेड के दौरान ASI देवेंद्र सिंह दहिया के डांटने से आरक्षक सरोज कुमार गुस्से में आ गया और फायरिंग कर दी। वारदात की जानकारी मिलने पर खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची।

ये खबर भी पढ़ें... CG Breaking : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली के लिए रवाना

 

आरोपी कॉन्स्टेबल सरोज कुमार (32) बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है। वहीं मृतक ASI देवेंद्र सिंह दहिया (56) हरियाणा के रहने वाले थे। दोनों रायपुर के ITBP 38Bवीं बटालियन के कॉलोनी में ही रहते थे। आरोपी आरक्षक सरोज कुमार के 5 और 3 साल के दो बेटे हैं। आरोपी परिवार के साथ ही रहता था।

ASI की गालियां सुनकर कॉन्स्टेबल का फूट पड़ा गुस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 3 दिन पहले भी कॉन्स्टेबल सरोज कुमार को ASI देवेंद्र सिंह दहिया ने टर्न आउट (वर्दी) के लिए टोका था। सोमवार की सुबह भी इसी बात पर देवेंद्र सिंह ने कॉन्स्टेबल को खरी खोटी सुनाई तो वो नाराज होने के साथ डर भी गया था।

परेड के बाद वो बटालियन में अंदर बने घर पहुंचा। घर में पत्नी से बातचीत भी नहीं की। नाश्ता करने के बाद इंसास राइफल लेकर घर से बाहर आया। घर से कुछ दूरी पर कॉन्स्टेबल सरोज कुमार को ASI दहिया दिख गए। ASI को लगा कि कॉन्स्टेबल अपनी सुबह की गलती की माफी मांगने के लिए उनके पास आया हुआ।

ये खबर भी पढ़ें... इंडियन आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जून में टेस्ट

 

इस दौरान यह देखकर ASI दहिया ने दोबारा उसे अपशब्द बोल दिया। ASI दहिया की गालियां सुनकर कॉन्स्टेबल ने पहली गोली माथे पर मारी। गोली लगते ही ASI दहिया ढेर हो गया। उसके बाद नाराज कॉन्स्टेबल ने सीने और पीठ की तरफ 17 राउंड फायरिंग की।

ये खबर भी पढ़ें... सरकार शराब की 67 नई दुकानें खोल रही...12500 करोड़ की कमाई का टारगेट

Raipur News CG News Raipur Crime News ITBP raipur news in hindi आईटीबीपी जवान आईटीबीपी cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live