इंडियन आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जून में टेस्ट

Recruitment of Agniveers in Indian Army Raipur : कैंडिडेट अग्निवीर के 2 पदों के लिए अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर क्लर्क के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा में टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Recruitment of Agniveers in Indian Army Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Recruitment of Agniveers in Indian Army Raipur :  भारतीय सेना में अग्निवीर पदों की भर्ती के लिए युवाओं के लिए सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। सेना में जाने की चाहत रखने वाले युवा 10 अप्रैल तक अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के अनुसार अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

सरकार शराब की 67 नई दुकानें खोल रही...12500 करोड़ की कमाई का टारगेट

भारतीय सेना की वेबसाइट पर मिलेगी डिटेल

यह भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in  पर मौजूद है। इसी वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमेन (8वीं और 10वीं), महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती, धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा के पदों के लिए जारी की गई है।

रायगढ़ के ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में भीषण आग , दूर तक दिख रहीं लपटें


ऑनलाइन परीक्षा जून में होने की संभावना 

कैंडिडेट अग्निवीर के 2 पदों के लिए अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर क्लर्क के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा में टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा जून 2025 में होने की संभावना है।

PHE इंजीनियर की गर्दन कटी, होली मनाने आया था घर, 2 टुकड़ों में मिला शव

 

किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के लिए कैंडिडेट सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलिफोन नंबर 0771-2965212/0771-2965214 पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा कहां होगी, फिजिकल टेस्ट किस शहर में होगा इसकी जानकारी अलग से जारी की जाएगी, सैन्य अफसरों ने बताया कि फिलहाल ये तय नहीं है।

ITBP की 38वीं बटालियन में कॉन्स्टेबल ने ASI को मारी गोली, मौत

Raipur News रायपुर न्यूज CG News इंडियन आर्मी Agniveer recruitment rally अग्निवीर भर्ती रैली New Raipur News Agniveer recruitment exam अग्निवीर भर्ती परीक्षा raipur news in hindi cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live