/sootr/media/media_files/2025/03/17/4IOnvePVaygfLaxN59Ok.jpg)
Constable shot ASI in 38th battalion of Raipur ITBP : छत्तीसगढ़ के रायपुर से सनसनी खेज मामला सामने आ रहा है। रायपुर के मुड़ीपार स्थित भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल ( ITBP 38वीं बटालियन ) कैंप में कॉन्स्टेबल ने ASI रैंक के अधिकारी को गोली मार दी। गोली लगने से ASI की मौके पर ही मौत हो गई।
ये खबर भी पढ़ें... विधायक के दामाद की सड़क हादसे में मौत, शराब के नशे में पोल से टकराया
आरक्षक सरोज कुमार के 5 और 3 साल के दो बेटे
आरोपी कॉन्स्टेबल सरोज कुमार (32) बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है। वहीं मृतक ASI देवेंद्र सिंह दहिया (56) हरियाणा के रहने वाले थे। दोनों रायपुर के ITBP 38Bवीं बटालियन के कॉलोनी में ही रहते थे। आरोपी आरक्षक सरोज कुमार के 5 और 3 साल के दो बेटे हैं। आरोपी परिवार के साथ ही रहता था।
ये खबर भी पढ़ें... PHE इंजीनियर की गर्दन कटी, होली मनाने आया था घर, 2 टुकड़ों में मिला शव
घटना सोमवार सुबह 9 बजे की है। मॉर्निंग परेड के दौरान ASI देवेंद्र सिंह दहिया के डांटने से आरक्षक सरोज कुमार गुस्से में आ गया और फायरिंग कर दी। वारदात की जानकारी मिलने पर खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची।
ये खबर भी पढ़ें... कोर्टयार्ड मैरियट होटल में अमीरजादों की करतूत, FIR दर्ज
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... BJP जिला अध्यक्ष की बेटी की दर्दनाक मौत, होली पर दोस्तों के साथ गई थी