BJP जिला अध्यक्ष की बेटी की दर्दनाक मौत, होली पर दोस्तों के साथ गई थी

BJP district president's daughter's tragic death in Bhilai : छत्तीसगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की 22 साल की बेटी की सड़क हादसे में मौत।

author-image
Marut raj
New Update
BJP district president daughter tragic death Bhilai the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BJP district president's daughter's tragic death in Bhilai : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की 22 साल की बेटी ऋचा की सड़क हादसे में मौत हो गई।  हादसे में तीन युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा होली के दिन 3 से 4 बजे के बीच हुआ।

कोर्टयार्ड मैरियट होटल में अमीरजादों की करतूत, FIR दर्ज

भिलाई BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक होली के दिन अपने तीन पुरुष मित्रों के साथ के खाना खाने अंजोरा की ओ गई थी। खाना खाने के बाद स्कोडा कार क्रमांक CG 07 CP 7214 से घर लौट रहे थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी और रास्ते में संतुलन बिगड़ गया। कार सड़क पर फिसलते हुए 5 से 6 गुलाटियां खाते हुए पेट्रोल पंप के बोर्ड से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

विधायक के दामाद की सड़क हादसे में मौत, शराब के नशे में पोल से टकराया

ब्रेन ने काम करना किया बंद

हादसे के बाद आसपास भीड़ जमा हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। कार सवार सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हादसे में ऋचा कौशिक की हालत काफी गंभीर हो गई। उसे रायपुर के रामकृष्णा केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिर पर आई गंभीर चोट की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। इलाज के दौरान ही ऋचा का ब्रेन काम करना बंद कर दिया और वो कोमा में चली गई। डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी ऋचा ने दम तोड़ दिया।

पिता ने 50000 में 4 बेटियों को बेचा, देह व्यापार के खुलासे से दहला दिल

कार सवारों के नशे में होने की आशंका

कार सवार ऋचा कौशिक के 3 दोस्तों को भी दुर्ग के आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। तीनों के सिर और हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। हादसे में क्राइम ASI गुप्तेश्वर यादव के बेटे मयंक यादव निवासी कोहका, आयुष यादव पिता परमेश्वर यादव (25 ) निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड और हर्ष यादव (24) निवासी कोहका भिलाई घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कार सवारों ने शराब पी रखी थी और सभी नशे की हालत में थे। हादसे की वजह संभवतः इसे ही बताया जा रहा है।

SBI : भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर से लूटपाट... मारपीट कर कैश ले गए बदमाश

छत्तीसगढ़ बीजेपी CG News Bhilai BJP Mahila Morcha भिलाई बीजेपी महिला मोर्चा भिलाई न्यूज दुर्ग-भिलाई न्यूज रोड एक्सीडेंट भिलाई क्राइम न्यूज cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live