रोहतास देह व्यापार मामले में नया खुलासा हुआ है। एक पिता ने अपनी चार बेटियों को रोहतास के एक दलाल को बेच दिया। दलाल चारों बहनों को नटवर बाजार की नौटंकी में डांस का काम दिलाने के नाम पर ले गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। धंधा करने से मना करने पर पीटा। लड़कियों को झोपड़ी जैसे मकानों में रखते थे। एक कमरे में 5-5 लड़कियां रहती थीं।
ये खबर भी पढ़िए...SBI : भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर से लूटपाट... मारपीट कर कैश ले गए बदमाश
41 लड़कियों का हुआ रेस्क्यू
ये बातें रोहतास से रेस्क्यू कर छत्तीसगढ़ लाई गई 41 लड़कियों में से एक नाबालिग मोना (बदला हुआ नाम) ने अफसरों को बताई है। सभी लड़कियों को रायपुर लाया गया है। SSP रैंक के अफसर और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की निगरानी में रखा गया है।
छत्तीसगढ़ पुलिस के एक अफसर ने बताया कि 7 फरवरी को रोहतास में रेड पड़ी, तो मोना ने पुलिस को आपबीती बताई। इसके बाद रोहतास पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस को जानकारी दी। जब छत्तीसगढ़ पुलिस 41 लड़कियों के पास पहुंची, तो उसमें मोना और उसकी बहनें भी थीं।
ये खबर भी पढ़िए...भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की शराब घोटाले में ED के यहां पेशी
इस दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने मोना फूट-फूटकर रोने लगी। उसने बताया कि उसकी उम्र 17 साल है। रायपुर में एक सड़क के किनारे उसका परिवार रहता है। उसकी 5 बहनें और एक भाई है। मोना घर में सबसे बड़ी है। 4 साल पहले मां की मौत हो गई। पिता ने मुझे और मेरी बहनों को मां की मौत के बाद अकेले छोड़ दिया।
काम के बहाने लकड़ियों को बुलाया
मोना ने बताया 3 साल पहले पिता एक व्यक्ति को लेकर उसके पास आए। उन्होंने बताया कि ये नौटंकी और डांस प्रोग्राम करवाते हैं। इनके यहां पर नाचने का काम है। तुम और तुम्हारी तीनों बहनों को इनके यहां काम मिल जाएगा। तुम्हारी छोटी बहन और छोटा भाई, फिर अच्छे तरीके से रह सकेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...रायपुर एयरपोर्ट से इंदौर, भाेपाल सहित चार नई फ्लाइट होंगी शुरू
मोना और उसकी बहनों को डांस सिखाया गया। 3 महीने में चारों बहन स्टेज में नाचने लगी। इसी बीच उसके मैनेजर ने उससे एक पार्टी के साथ सोने के लिए बोला। मोना ने मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई। उसे बताया गया, कि तेरे पिता ने बेचा है। तुझे हमारी बात माननी पड़ेगी।
ये खबर भी पढ़िए...भिलाई का चिंदी चोर...फेमस होने के लिए पुश्तैनी काम छोड़कर शुरू की चोरी