विधायक के दामाद की सड़क हादसे में मौत, शराब के नशे में पोल से टकराया

झारखंड के विधायक के दामाद धर्मेंद्र सिंह की भिलाई में सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना के बाद जामुल पुलिस ने शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
MLAs son in law dies road accident collided with pole while drunk the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

झारखंड के विधायक के दामाद धर्मेंद्र सिंह की भिलाई में सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना के बाद जामुल पुलिस ने शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया। वहां पुलिस अधिकारियों के बीच देर रात शव का पोस्टमॉर्टम किया गया, जहां से और शव रात में ही झारखंड ले जाया गया।

ये खबर भी पढ़िए...SBI : भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर से लूटपाट... मारपीट कर कैश ले गए बदमाश

मीडिया रिपोर्ट्स के जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र सिंह बिहार के औरंगाबाद जिले के चटेवा का रहने वाला था। वह भिलाई में किसी फैक्ट्री में काम करता था। वह झारखंड के किस विधानसभा के विधायक का दामाद था ये तो पता नहीं चला, लेकिन पोस्टमॉर्टम रातों रात प्रोटोकॉल के बीच हुआ।

ये खबर भी पढ़िए...भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की शराब घोटाले में ED के यहां पेशी

बिहार भेजा गया शव 

जानकारी के मुताबिक सूबे के एक मंत्री ने कलेक्टर अभिजीत सिंह को फोन किया था। कलेक्टर ने मंत्री के फोन के बाद दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला और सीएमएचओ दुर्ग को इसकी सूचना दी। एसपी के निर्देश पर एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर और सीएसपी और जामुल थाना प्रभारी रात 10 बजे सुपेला अस्पताल पहुंचे।

ये खबर भी पढ़िए...रायपुर एयरपोर्ट से इंदौर, भाेपाल सहित चार नई फ्लाइट होंगी शुरू

सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी भी वहां पहुंचे। इसके बाद प्रोटोकॉल के बीच रात में धर्मेंद्र सिंह के शव का पीएम किया गया। पीएम के बाद शव को पत्नी और बच्चों के साथ रातों रात एक एंबुलेंस में बिहार भेजा गया। इसके लिए पहले से विशेष ताबूत और आईस की व्यवस्था की गई थी, जिससे वहां ले जाते तक शव खराब न हो।

शराब के नशे में बिजली के पोल से टकराया

पोस्टमॉर्टम में यह जानकारी मिली है कि धर्मेंद्र सिंह ने होली के दिन काफी अधिक मात्रा शराब पी हुई थी। नशे की हालत में तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए फौजी नगर हाउसिंग बोर्ड पहुंचा। एसबीआई बैंक के पास उसकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। इससे सिर में चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़िए...भिलाई का चिंदी चोर...फेमस होने के लिए पुश्तैनी काम छोड़कर शुरू की चोरी

Chhattisgarh News Road Accident chhattisgarh road accident chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg road accident