PHE इंजीनियर की गर्दन कटी, होली मनाने आया था घर, 2 टुकड़ों में मिला शव

PHE engineer Committed Suicide : पीएचई विभाग में पदस्थ एक इंजीनियर कर्ज से परेशान था। समस्या हद से बढ़ गई तो उसने ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
PHE engineer neck cut come home celebrate Holi body found two pieces the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पीएचई विभाग में पदस्थ एक इंजीनियर कर्ज से परेशान था। समस्या हद से बढ़ गई तो उसने ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी। घटना जांजगीर चांपा में नहरिया बाबा मंदिर के पास रेलवे ट्रैक की है। मृतक शुभम राठौर (27) का सिर धड़ से अलग दो टुकड़ों में पड़ा हुआ था। मृतक कटघोरा PHE विभाग में संविदा इंजीनियर था। उसके जेब से बरामद सुसाइड नोट में उसने कर्ज से परेशान होने की बात लिखी।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update: हीट-वेव का अलर्ट जारी... 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा

सुसाइड नोट में लिखे कुछ लोगों के नाम

मृतक शुभम राठौर के बड़े भाई के अनुसार उसका भाई होली मनाने जांजगीर आया था। वह शनिवार रात एक बजे घर से घूमने निकला था। इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। रविवार सुबह 8 बजे फोन करने पर पुलिस के माध्यम से आत्महत्या की जानकारी मिली। थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी के अनुसार मृतक के पेंट की जेब से एक पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें कर्ज से परेशान होने की बात लिखी है। इसमें कुछ लोगों के नाम भी लिखा हैं।

ये खबर भी पढ़िए...पड़ोसन के कुत्ते ने कांस्टेबल के बेटे को काटा... मां ने बचाई जान, FIR

पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट को हैंडराइटिंग जांच के लिए एक्सपर्ट के पास भेजा जाएगा। इसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़िए...

भूपेश बघेल बोले-बेटा नहीं जाएगा ED दफ्तर...शराब घोटाले में पड़ा था छापा

विधायक के दामाद की सड़क हादसे में मौत, शराब के नशे में पोल से टकराया

Suicide Case cg news hindi cg suicide case cg news live cg news today Chhattisgarh suicide case cg news in hindi Chhattisgarh News