पड़ोसन के कुत्ते ने कांस्टेबल के बेटे को काटा... मां ने बचाई जान, FIR

Neighbour's dog bites constable's son : कांस्टेबल का 11 साल का बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे मेकाहारा अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया। कुत्ते को खुला छोड़ रखा है पड़ोसन ने।

author-image
Marut raj
New Update
Neighbour dog bites constable son Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Neighbour's dog bites constable's son : रायपुर में पुलिस कांस्टेबल के बेटे को कुत्ते ने काट लिया है। बच्चा 11 साल का है। डॉग बाइट से वह बुरी तरह जख्मी हो गया। कुत्ते की मालकिन महिला पर आरोप है कि वह जानवर को खुला छोड़ देती है। इससे पहले भी कुत्ते ने कई लोगों पर हमला किया है। फिलहाल इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।

ये खबर भी पढ़ें... विधायक के दामाद की सड़क हादसे में मौत, शराब के नशे में पोल से टकराया

 

मां ने बचाई जान

प्यारे धीवर ने शिकायत में बताया कि वह छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल हैं। उनके बगल में रानी धीवर का घर है, जिसने कुत्ता पाल रखा है। 11 मार्च को शाम 4:30 बजे प्यारे धीवर का 11 साल का बेटा अपने घर से बाहर निकला, तभी रानी के कुत्ते ने उसे पर अटैक कर दिया। उसने अपने मुंह में बच्चों के हाथ को दबोच लिया और काटने लगा। शोरगुल की आवाज सुनकर बच्चें की मां बाहर निकली और उसकी जान बचाई।

 

ये खबर भी पढ़ें... कोर्टयार्ड मैरियट होटल में अमीरजादों की करतूत, FIR दर्ज

पुलिस ने दर्ज की FIR

इस घटना से बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे मेकाहारा अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया। प्यारे धीवर का आरोप है कि महिला अपने कुत्ते को बांधकर नहीं रखती और खुला छोड़ देती हैं। जिस कुत्ते ने पहले भी कई लोगों पर हमला किया है। इस मामले में पुलिस FIR दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल कर रही हैं।

 

ये खबर भी पढ़ें... पिता ने 50000 में 4 बेटियों को बेचा, देह व्यापार के खुलासे से दहला दिल

FAQ

रायपुर में कुत्ते ने किसे काटा और वह कितने साल का था ?
रायपुर में कुत्ते ने पुलिस कांस्टेबल के 11 साल के बेटे को काटा।
कुत्ते ने बच्चे को किस तरह से काटा और कैसे उसकी मां ने उसकी मदद की ?
कुत्ते ने बच्चे के हाथ को मुंह में दबोच लिया और काटने लगा। शोरगुल सुनकर बच्चे की मां बाहर आई और उसने बच्चे की जान बचाई।
इस घटना के बाद पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं ?
इस घटना के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें... SBI : भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर से लूटपाट... मारपीट कर कैश ले गए बदमाश

Raipur News CG News छत्तीसगढ़ आवारा कुत्ते raipur news in hindi cg news in hindi डॉग बाइट dog bite cg news hindi cg news today cg news live news cg news live