/sootr/media/media_files/2025/03/17/YuEOYvkz1kV8yr2HkGxt.jpg)
The government is opening 67 new liquor shops : छत्तीसगढ़ कीविष्णुदेव साय सरकार 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति 2025—26 लागू करने जा रही है। नई आबकारी नीति के तहत छत्तीसगढ़ में 67 शराब की 67 नई दुकानें खोली जाएंगी।
ITBP की 38वीं बटालियन में कॉन्स्टेबल ने ASI को मारी गोली, मौत
छत्तीसगढ़ में 741 हो जाएगी शराब की दुकानों की संख्या
छत्तीसगढ़ में शराब की 67 नई दुकानों के खुलने के साथ ही शराब की दुकानों की कुल संख्या 741 हो जाएगी। नई दुकानें खुलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार को 12 हजार 500 करोड़ क अनुमानित राजस्व प्राप्त होगा।
PHE इंजीनियर की गर्दन कटी, होली मनाने आया था घर, 2 टुकड़ों में मिला शव
जानकारी के अनुसार आबकारी नीति 2025-26 के तहत अब प्रीमियम शॉप्स के संचालन का फैसला लिया गया है। साथ ही देशी शराब में मिलावट रोकने के लिए सीलबंद पेटी में सप्लाई की जाएगी। इसके साथ ही बोतलों पर बारकोड भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही बताया तो ये भी जा रहा है कि शराब दुकानों को एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर किया जा सकेगा।
BJP जिला अध्यक्ष की बेटी की दर्दनाक मौत, होली पर दोस्तों के साथ गई थी