सरकार शराब की 67 नई दुकानें खोल रही...12500 करोड़ की कमाई का टारगेट

The government is opening 67 new liquor shops : आबकारी नीति 2025-26 के तहत अब प्रीमियम शॉप्स के संचालन का फैसला लिया गया है। शराब दुकानों को एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर किए जाने की व्यवस्था भी शुरू हो सकती है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
government openin new liquor shops 2025 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

The government is opening 67 new liquor shops : छत्तीसगढ़ कीविष्णुदेव साय सरकार 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति 2025—26 लागू करने जा रही है। नई आबकारी नीति के तहत छत्तीसगढ़ में 67 शराब की 67 नई दुकानें खोली जाएंगी।

ITBP की 38वीं बटालियन में कॉन्स्टेबल ने ASI को मारी गोली, मौत

 

छत्तीसगढ़ में 741 हो जाएगी शराब की दुकानों की संख्या

छत्तीसगढ़ में शराब की 67 नई दुकानों के खुलने के साथ ही शराब की दुकानों की कुल संख्या 741 हो जाएगी। नई दुकानें खुलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार को 12 हजार 500 करोड़ क अनुमानित राजस्व प्राप्त होगा।

PHE इंजीनियर की गर्दन कटी, होली मनाने आया था घर, 2 टुकड़ों में मिला शव

 

जानकारी के अनुसार आबकारी नीति 2025-26 के तहत अब प्रीमियम शॉप्स के संचालन का फैसला लिया गया है। साथ ही देशी शराब में मिलावट रोकने के लिए सीलबंद पेटी में सप्लाई की जाएगी। इसके साथ ही बोतलों पर बारकोड भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही बताया तो ये भी जा रहा है कि शराब दुकानों को एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर किया जा सकेगा। 

BJP जिला अध्यक्ष की बेटी की दर्दनाक मौत, होली पर दोस्तों के साथ गई थी

FAQ

छत्तीसगढ़ में नई आबकारी नीति 2025-26 कब से लागू होगी ?
छत्तीसगढ़ की नई आबकारी नीति 2025-26 1 अप्रैल से लागू होगी।
नई आबकारी नीति के तहत छत्तीसगढ़ में कितनी नई शराब की दुकानें खोली जाएंगी ?
नई आबकारी नीति के तहत छत्तीसगढ़ में 67 नई शराब की दुकानें खोली जाएंगी।
छत्तीसगढ़ सरकार को नई आबकारी नीति से कितना अनुमानित राजस्व प्राप्त होगा ?
छत्तीसगढ़ सरकार को नई आबकारी नीति से 12 हजार 500 करोड़ का अनुमानित राजस्व प्राप्त होगा।

कोर्टयार्ड मैरियट होटल में अमीरजादों की करतूत, FIR दर्ज

CM Vishnudev Sai CG News new excise policy नई आबकारी नीति Excise Policy cg news in hindi New excise policy approved छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग cg news today cg news live news cg news live